कोरोना जैसी महामारी से विज्ञान ने बचाया : प्रो अवनीश वर्मा -कमलेश भारतीय कोरोना जैसी महामारी से हमें विज्ञान ने ही बचाया । इससे पहले भी चेचक, हैजा या डेंगू जैसी बीमारियों से भी विज्ञान के चलते हम बच पाये । गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय के रणबीर सभागार में दो दिवसीय विज्ञान उत्सव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते गुजवि के कुलसचिव प्रो अवनीश वर्मा ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि भारत ने ही शून्य की खोज की और नौ ग्रह भी भारत ने ही खोजे । इस अवसर पर लुवास के कुलपति प्रो विनोद वर्मा , प्रो सुजाता सांघी और प्रो देवेंद्र मोहन भी अतिथियों में मंच पर मौजूद थे । गुजवि के अनेक विभागों के प्रोफैसर भी मौजूद थे यह विज्ञान उत्सव हरियाणा के विज्ञान व तकनीक विभाग द्वारा किया जा रहा है । इसमें जिला हिसार के कम से कम बीस विद्यालयों के छात्र छात्रायें भाग ले रहे हैं । प्रारम्भ में अतिथियों ने विज्ञान स्मारिका का विमोचन भी किया । Post navigation अग्रोहा धाम में गुजरात से ट्रेन द्वारा 600 यात्री 25 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर अनेको कार्यक्रम रहेंगे – बजरंग गर्ग मां मुझे बहुत याद आती हो पर कब