एक और शराब घोटाला – 5 लाख शराब की पेटियों का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा जिससे यह साबित होता है कि सरकारी संरक्षण में बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर करोड़ों रुपए का घपला किया गया है
भाजपा गठबंधन सरकार की जनहित के काम करने में कोई रुचि नहीं है
यह एक ठगबंधन है जिन्होंने प्रदेश की जनता से झूठे वादे कर सत्ता प्राप्त की है और अब प्रदेश को लूटने में लगे हैं 

चंडीगढ़, 5 दिसंबर: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार में विकास, रोजगार, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों की कोई जगह नहीं है, ये भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से सिर्फ घोटालों की सरकार बन कर रह गई है। शराब घोटाला, धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, सरकारी नौकरी घोटाला, अवैध खनन घोटाला जैसे दर्जनों घोटालों को सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री दफ्तर में उच्च पदों पर बैठे लोगों द्वारा अंजाम दिया गया लेकिन आज तक किसी की भी जांच सिरे नहीं चढ़ी और घोटालों में संलिप्त लोगों को बचा लिया गया।

इनेलो नेता ने कहा कि अब एक और शराब का घोटाला उजागर हुआ है जिसमें 5 लाख शराब की पेटियों का रिकार्ड नहीं मिल रहा जिससे यह साबित होता है कि बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर करोड़ों रूपए का घपला किया गया है जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ है। मीडिया में छपी खबर के अनुसार यह साफ हो गया है कि आबकारी नियमों का जानबूझ कर पूरी तरह से उल्लंघन किया गया और सरकारी संरक्षण में आबकारी विभाग के अधिकारियों और शराब ठेकेदारों द्वारा मिलीभगत कर इस घोटाले को अंजाम दिया गया। इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनावों में भी सरकारी संरक्षण में शराब बांटने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की जनहित में काम करने में कोई रूचि नहीं है यह एक ठगबंधन है जिन्होंने प्रदेश की जनता से झूठे वायदे कर सत्ता प्राप्त की है और अब प्रदेश को लूटने में लगे हैं।  

error: Content is protected !!