गुरुग्राम विवि का युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन:विभिन्न विधाओं में जीती 8 ट्रॉफी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 14 गुरुग्राम ने जीती युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय ने हासिल की रनरअप की ट्रॉफी हरियाणा की संस्कृति और लोक कला अपने आप में अतुलनीय है-प्रो. दिनेश कुमार गुरुग्राम 05 दिसंबर -गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘शंखनाद’ का रविवार को देर शाम N.B.G.S.M कॉलेज सोहना में विजेताओं और प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और विशिष्ट अतिथि, निदेशक, सीएसआईआर, नई दिल्ली, प्रो.रंजना अग्रवाल रहीं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 14 गुड़गांव ने जीती। जबकि रनरअप की ट्रॉफी द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय,गुरुग्राम ने हासिल की। युवा महोत्सव में गुरुग्राम विवि के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। जहां गुरुग्राम विवि के छात्रों ने एकल नृत्य (पुरुष ), एकल नृत्य (महिला ), वन एक्ट प्ले, माइम, डॉक्यूमेंट्री, हरियाणवी स्किट,डिबेट (इंग्लिश ) और डिबेट (हिंदी ) की प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं कोरियोग्राफी,पोस्टर मेकिंग और संस्कृत श्लोक उच्चारण की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले युवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में इसी तरह निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का न केवल उचित मंच मिल रहा है बल्कि हरियाणा की संस्कृति,परंपरा और लोक कला को समझने का अवसर भी मिल रहा है, वास्तव में हरियाणा की संस्कृति और लोक कला अपने आप में अतुलनीय है। तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘शंखनाद’ में गुरुग्राम विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 22 कॉलेजों के 600 से अधिक प्रतिभागियों ने 43 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला-कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में N.B.G.S.M कॉलेज सोहना के प्रिंसिपल एम.एस खत्री ने युवा महोत्सव ‘शंखनाद’ को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। Post navigation सुधीर सिंगला विधायक और बोधराज सीकरी उपाध्यक्ष, हरियाणा प्रांत सीएसआर ट्रस्ट ने सामूहिक रूप से किया 12 वें राष्ट्रीय नेत्र बैंक सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल