केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर चुके हैं देश का नाम रोशन

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर कैटेगरी में ब्रोंज मेडल जीता है। तुग़लकाबाद शूटिंग रेंज में आयोजित चैंपियनशिप में शॉट गन प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री ने यह मेडल जीता। केंद्रीय मंत्री निशानेबाजी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करा चुके हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय पर भी देश के लिए मेडल जीत चुके हैं।

तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 65 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी शाटगन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रोंज मेडल जीता।
केंद्रीय मंत्री ने इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में अपना जौहर दिखाकर देश की झोली में अनेक मेडल डालने का काम किया था। इनमें कॉमनवेल्थ गेम में ब्रॉन्ज मेडल, सेफ गेम में तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं ।

केंद्रीय मंत्री शूटिंग के सिकट वर्ग में लगातार तीन साल नेशनल चैंपियन रहे। वे 1990 से 2003 तक इंडियन शूटिंग टीम के सदस्य भी रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!