विधायक नीरज शर्मा ने अपील की जो भी साथी करनाल में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में जाए इन मांगों को जरूर रखे चाहे वह ढोलीदार की जमीन का मामला हो, चाहे ईबीपीजी के तहत अभी तक बच्चो को ज्वाईग ना देने की बात हो।

चण्डीगढ/फरीदाबाद, दिनांक 04 दिसम्बंर 2022 – दिनांक 04 दिसम्बर को फरीदाबाद में जिला फरीदाबाद ब्राह्मण समाज द्धारा ब्राह्मण भवन अनाजमंडी बल्लबगढ़ में आयोजित बैठक में पहुंचे। विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी को धेरते हुए बैठक में कहा की जिस प्रदेश में सरकार के द्धारा प्रश्न पत्रो में ब्राह्मणो की तुलना मनहूस से करना, परशुराम भगवान के फरसे से एक ब्राह्मण की गला काटने की बात करना ब्राह्मणो का अपमान है और इस सरकार के ब्राह्मणा विरोधी चेहरे को दिखता है। सरकार द्धारा ब्राह्मणो का समय समय पर अपमान किया जाता है उसका भी सरकार से जवाब लेना चाहिए।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा की मेरा मानना है जिस समाज का मान सम्मान ना हो वह समाज अंदर से खोखला हो जाता है। विधायक नीरज शर्मा ने अपील की जो भी साथी करनाल में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में जाए इन मांगों को जरूर रखे चाहे वह ढोलीदार की जमीन का मामला हो, चाहे ईबीपीजी के तहत अभी तक बच्चो को ज्वाईग ना देने की बात हो।

error: Content is protected !!