उद्घाटन समारोह  के बाद चित्रकला ,रंगोली ,क्ले मॉडलिंग , एकल नृत्य एवं  एकल  गायन प्रतियोगिता हुई

 गुरुग्राम, 03 दिसम्बर। सुरुचि परिवार के तत्त्वावधान में 3  दिसम्बर को यूरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर109  में प्रातः 1030  बजे सत्र अध्यक्ष  यूरो स्कूल समूह के चेयरमैन सत्यबीर  यादव , मुख्य अतिथि प्रसिद्द उद्योगपति  शरद गोयल,  एवं  विशिष्ट अतिथि   सतीश सिंगला द्वारा दीप प्रज्जवलन से विधिवत दो दिवसीय कला उत्सव का  उद्घाटन किया गया I कवयित्री वीणा अग्रवाल ने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की I

सर्वप्रथम चित्रकला , रंगोली व क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी I  इस सत्र की अध्यक्षता कवयित्री  मंजू भारती ने की जबकि साहित्य व समाज सेवी नलिनी भार्गव मुख्य अतिथि के रूप में एवं कवि राजेन्द्र निगम राज विशिष्ट अतिथि के रूप में  मंच पर विराजमान थे I  संस्था अध्यक्ष डा धनीराम अग्रवाल ने अतिथिगण का शाब्दिक स्वागत किया I

प्राथमिक स्तर (पहली से तीसरी कक्षा ), माध्यमिक स्तर (चौथी से छठी कक्षा ), विद्यालय स्तर (सातवीं से दसवीं कक्षा ) एवं उच्चतर विद्यालय स्तर (ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा ) पर चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 400  बच्चों ने प्रतिभागिता की और दिए गए विषय पर मनमोहक चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । 

 रंंगोंली एवं क्ले मॉडलिंग में 50  बच्चों ने प्रतिभागिता की । रंगोली के माध्यम से बच्चों ने मन के भाव को भी प्रदर्शित किया ।  संचालन करते हुऐ मदन साहनी ने कहा हमारा उद्देश्य बच्चों में सुरुचि को विकसित करना है । इसके बाद प्रथमिक स्तर की एकल नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें पाँचवी कक्षा तक के  18  बच्चों ने भाग लिया I बच्चों ने अपनी मनमोहक  प्रस्तुति दी I सुरिंदर  शर्मा, हंसराज आर्य, परमानन्द चौधरी ने चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई , जबकि आर. एस  पसरीचा, शकुन मित्तल व  आशा डाटा ने  रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई I

चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक व माध्यमिक  स्तर में लार्ड जीसस स्कूल ने  , विद्यालय एवं  उच्चतर विद्यालय स्तर में रॉकफोर्ड कान्वेंट स्कूल  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में लार्ड जरिस स्कूल   की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में रॉकफोर्ड कान्वेंट की कनिका ने  एकल नृत्य में सी सी ए स्कूल की उन्नति वशिष्ठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I एकल गायन में एस के रोहिल्ला, अनिल संदूजा , बृजमोहिनी रोहिल्ला , अंजलि श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई ।  इस अवसर पर प्राचार्य निर्मल यादव , भीष्म भरद्वाज , मनोज कौशिक सहित नगर के गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे , वहीं  वीणा अग्रवाल, हरीन्द्र यादव, आर एस पसरीचा , नरोत्तम शर्मा ,  संयम मराठा , रविंदर यादव , शशांक शर्मा ,  सुरिंदर मनचन्दा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

error: Content is protected !!