सोहना के सामान्य अस्पताल में अब बिजली की समस्या नहीं रहेगा भारत सारथी सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सोहना कस्बे के सामान्य अस्पताल को हॉट लाइन (24 घंटे बिजली आपूर्ति) से जोड़ दिया है तथा वीरवार से बिजली आपूर्ति भी शुरू हो गई है| भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव चुघ के अनुसार सोहना कस्बे मे स्थापित सामान्य अस्पताल का बिजली का कनेक्शन अभी तक सिटी फीडर से जोड़ा हुआ था। ऐसे में ओवर लोड या लाइन लास की समस्या के चलते अक्सर सिटी फीडर की सप्लाई बाधित रहती थी तथा बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण सामान्य हस्पताल मे मरीजों व डॉक्टरों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए सोहना तावडू विधायक संजय सिंह के सहयोग से सोहना के सामान्य हस्पताल मे हॉट लाईन का कार्य पूरा हुआ है ! सामान्य अस्पताल में 24 घंटे बिजली सप्लाई उपलब्ध होगी। इससे शहर के लोगों और अस्पताल में स्टॉफ के साथ-साथ मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी गौरव चुघ ने बताया इसमें सबसे बड़ा योगदान सोहना तावडू विधायक कुंवर संजय सिंह का रहा क्योंकि 2016 से आधिकारिक कारणों से बाधित HVPN को कई महीनों पहले पेमेंट होने के बावजूद भी आधिकारिक सामंजस्य कमजोर होने के चलते बंद पड़ी थी जो सोहना विधायक संजय सिंह की गंभीरता, सक्रियता व कार्यकुशलता के चलते शुरू हो पाई है ! साथ ही कहा कि जब बिजली उपलब्धता रहेगी तो ब्लड बैंक का काम भी अस्पताल परिसर में प्रारंभ हो सकेगा व हम सभी अन्य जरूरतों के लिए भी प्रयासरत हैं शीघ्र ही अगला अच्छा समाचार प्राप्त होगा ! Post navigation सोहना नगर परिषद उप प्रधान चुनाव 16 नवंबर को, प्रशासन की तैयारी पूरी।अदालती सुनवाई 16 नवंबर को। बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का बिल पड़ने वाला है भारी