वारदात में प्रयोग 02 देशी कट्टे, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खाली खोल व 01 कार (स्विफ्ट) बरामद।

गुरुग्राम, 28 नवम्बर 2022 – दिनांक 23.11.2022 को समय करीब 11.40 PM पर पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से थाना शहर, गुरुग्राम में एक सूचना नजदीक कृष्णा मंदिर सीताराम वाली गली जैकमपुरा, गुरुग्राम में गोलियां चलने के सम्बंध में प्राप्त हुई।

प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर एक युवक ने बतलाया कि दिनांक 23.11.2022 की रात को समय करीब 11.30 PM बजे यह अपने बड़े भाई के साथ भीम नगर चौक, गुरुग्राम से खाना खाने के बाद अपने घर जा रहे थे, जब जकबपुरा में एक धर्मशाला के पास पहुंचे तो पीछे से एक स्विफ्ट कार आई जिसमें से 4-5 नौजवान लड़के उतरे और इस पर व इसके भाई पर जान से मारने के लिए गोलियां चला दी, इन्होंने छिपकर अपनी जान बचाई। गोलियों का शोर सुनकर गली के लोग बाहर आए तो वो सभी अपनी स्विफ्ट कार में बैठकर भाग गए। इस सम्बंध में धारा 148, 149, 307 IPC व शस्त्र अधिनियत की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

निरीक्षक नरेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की नियत से गोली चलाने वाले 04 आरोपियों को कल दिनांक 27.11.2022 को लेजर वैली पार्क, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अंकित पुजारा (उम्र 30 वर्ष), हन्नी सौलंकी (उम्र 24 वर्ष), शिवम उर्फ देशी (उम्र 24 वर्ष) व गुरजीत सिंह उर्फ गौरव (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ितों व इनके बीच शराब बेचने को लेकर रंजीश/द्वेष है, जिसके चलते इन्होंने उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के डेढ़ दर्जन (18 अभियोग) अभियोग अंकित हैं और कई बार जेल जा चुके है।

आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 कार (स्विफ्ट), 02 देशी कट्टे, 02 जिन्दा कारतूस व 02 खाली खोल इनके कब्जा से बरामद किए गए। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।