गुरुग्राम। सक्षम स्कूल सुशांत लोक गुरुग्राम में मुख्य संरक्षक बोध राज सीकरी की गरिमामयी उपस्थिति में और राजीव छाबड़ा अध्यक्ष, रमेश नरूला कोषाध्यक्ष, भारत विकास परिषद् (लाल बहादुर शास्त्री शाखा) द्वारा प्रात: 8.30 बजे वीरवार को हिन्द की चादर कहे जाने वाले गुरू तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस सक्षम बाल विकास संस्थान (गैर सरकारी संगठन) द्वारा संचालित विद्यालय में मनाया गया। जिसमें बोध राज सीकरी ने एवं दिल्ली से आए हुए हरविंदर सिंह लाम्बा (गुरू तेग बहादुर एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट) ने गुरू तेग बहादुर जी के बारे में विद्यालय के सब विद्यार्थी को विस्तार से उनकी क़ुर्बानी का इतिहास बताया और संस्कार की प्रेरणा दी। अजय भार्गव जी ने भी गुरू तेग़ बहादुर सिंह और गुरु गोबिंद सिंह का गीत गाकर कार्यक्रम को सुंदर बनाया। तत्पश्चात 12.15 बजे गुरु का लंगर भी सभी बच्चों को वितरीत किया। जिसमें श्रीमती सुरेश सीकरी, सोनिया सचदेवा, सीमा चावला, वीनू छाबड़ा, प्रीति भाटिया, सोनिया चावला, आशिमा भार्गव, कमल आहलुवालिया, सुभाष सचदेवा, नवीन शर्मा, दीपक भाटिया, ओम धमीजा, विजय चावला, रोहित, श्रवण का विशेष योगदान रहा। सब बच्चों को ज्योमेट्री बॉक्स उपहार रूप में एवं गुरू जी की जीवनी पर पुस्तकें भी वितरित की गई ताकि बच्चों में संस्कार अंकुरित हो सके। Post navigation पंचायत चुनावों में जनता ने बीजेपी को सिरे से नकारा : सुनीता वर्मा आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा