चंडीगढ़ , 23 नवम्बर – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 03 व 04 दिसम्बर, 2022 को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में कुल 305717 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे, जिनके लिए 504 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। 

बोर्ड प्रवक्ता  बताया कि 03 दिसम्बर (शनिवार) को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3.00 बजे से 5.30 बजे तक संचालित होगी, जिसमें 327 परीक्षा केंद्रों पर 95493 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। 04 दिसम्बर (रविवार) को प्रात:कालीन सत्र में 10.00 बजे से 12.30 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 504 परीक्षा केंद्रों पर 149430 एवं सांयकालीन सत्र में 3.00 बजे से 5.30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 215 परीक्षा केंद्रों पर 60794 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 172 प्रभावशाली उडऩदस्तों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी तथा शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी/कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है। इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड वेबसाइट  www.bseh.org.in पर 26 नवम्बर, 2022 से जारी किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी बोर्ड मुख्यालय पर हाईटैक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान बोर्ड की पैनी निगाहें प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर हाईटैक कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार बनी रहेगी। प्रविष्ट हो रहे अभ्यर्थियों की लाईव मॉनिटरिंग की जाएगी तथा नकल में संलिप्तता पाए जाने पर अनुचित साधन का केस दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि 02 से 04 दिसम्बर, 2022 तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के एक अधिकारी, दो कर्मचारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति की जाएगी। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त अधिकारी बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क बनाए रखेंगे। नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारियों  की सूची  बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में भेजी जानी आवश्यक है।

उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में स्थापित सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरामैन, जैमरमैन, बॉयोमैट्रिक, फ्रिस्किंग व सीसीटीवी प्रतिनिधियों को बोर्ड द्वारा पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। इन पहचान-पत्रों पर उनके जिला फर्म प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर उपरांत इन सभी पर केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित किए जाने जरूरी हैं।

error: Content is protected !!