गृह मंत्री अनिल विज ने ‘‘होमियो-वर्ल्ड-विजन हरियाणा-2023’’ पुस्तिका का किया विमोचन

चंडीगढ़, 22 नवंबर- हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने आज यहां काउंसिल फार होम्योपैथिक सिस्टम आफ मेडिसिन, हरियाणा द्वारा तैयार की गई ‘‘होमियो-वर्ल्ड-विजन हरियाणा-2023’’ पुस्तिका का विमोचन किया।  

काउंसिल फार होम्योपैथिक सिस्टम आफ मैडीसीन, हरियाणा और इंडियन इस्टीयूट आफ होम्योपैथिक फिजिशियन द्वारा आगामी 11 व 12 फरवरी, 2023 को पंचकूला में 26वीं नेशनल होम्योपैथिक कांग्रेस आफ आईआईएचपी गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सीएचएसएम हरियाणा के चेयरमैन  डा. हरप्रकाश शर्मा ने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम देश-दुनिया के साथ-साथ प्रदेश के लगभग एक हजार से अधिक डॉक्टर हिस्सा लेंगे और मैडीकल फील्ड में विभिन्न विषयों पर चर्चा व विचार-विमर्श करेंगें।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केन्द्रीय आयुष मंत्री मुख्य अतिथि होंगें जबकि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा गृह एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगें।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में होम्योपैथिक अनुसंधान में हाल की प्रगति, जैसे कि प्री-क्लिनिकल रिसर्च, नैदानिक अनुसंधान,  साहित्यिक अनुसंधान, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक तंदुरूस्ती – कोविड-19 के बाद पर ध्यान देना, पुराने मामलों, कैंसर, गंभीर देखभाल में होम्योपैथी का दायरा, साक्ष्य आधारित केस प्रस्तुतिकरण, कृषि और पशु चिकित्सा होम्योपैथी,  इंटीग्रेटिव मेडिसिन/हेल्थकेयर – क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट पर फोकस,  होम्योपैथी का वैश्विक परिदृश्य, विदेशी चिकित्सकों द्वारा अनुभव, होम्योपैथिक शिक्षा और अभ्यास में सुधार, दुर्लभ रोग – होम्योपैथी इत्यादि विषयों पर चर्चा होगी।

इस मौके पर डा. उमेश खन्ना, डा. मनफुल धीमान, डा. विवेक ललित, डा. अनूप सिंगला, विनय राजपूत और बिक्रम सिंह इत्यादि मौजूद रहें।

Previous post

<strong>”होली कॉम्पलेक्स” बनेगा माता मनसा देवी मंदिर का क्षेत्र, निर्धारित क्षेत्र के अंदर शराब के ठेके होंगे बंद – मनोहर लाल</strong>

Next post

राज्य के सभी खंडों में 238 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

You May Have Missed

error: Content is protected !!