अहीर रेजिमेन्ट की मांग पर हाइवे जाम के आह्वान पर पुलिस कार्यवाही

10 को हिरासत में लिया गया तथा 20 के विरुद्ध निवारक कार्यवाही

शांति भंग करने के मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत 2 केस दर्ज

फतह सिह उजाला

गुरुग्राम । अहीर रेजिमेन्ट की मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट समर्थकों द्वारा शुक्रवार को खेड़की दौला टोल प्लाजा पर नेशनल हाइवे-48 को जाम करने का आह्वान किया गया था। इसको मध्यनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था, शान्ति बनाए रखने के लिए व यातायात का सुचारू संचालन के लिए व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए थे। जिला पुलिस प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि  इस दौरान कुछ लोगों द्वारा हाइवे जाम करने की कौशिश की गई । लेकिन गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात बाधित नहीं होने दिया गया था। कुछ युवकों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उन्हें तितर-बितर कर दिया था।

टोल प्लाजा के पास यातायात बाधित करने आए 258 लोगों को राउंड-अप किया जिनमे से 228 व्यक्तियों को निर्देश देकर रिहा कर दिया गया था।  कानून व्यवस्था व शांति भंग करने के मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत 2 अभियोग अंकित किए गए हैं। 10 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है तथा 20 व्यक्तियों के विरुद्ध निवारक कार्यवाही की गई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए व्यापक पुलिस प्रबन्ध के परिणामस्वरूप यातायात संचालन सुचारू व व्यवस्थित रहा तथा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई।

error: Content is protected !!