मुख्यमंत्री ने रणदीप घनगस द्वारा लिखित  “चौधरी की चौपाल” नामक  पुस्तक का विमोचन किया

चंडीगढ़ , 17  नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल  ने मीडिया कोर्डिनेटर श्री रणदीप घनगस द्वारा लिखित  “चौधरी की चौपाल” नामक  पुस्तक का विमोचन किया । इस अवसर पर  हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि लेखक  रणदीप घनगस द्वारा लिखित यह पुस्तक वास्तव में एक संग्रहणीय पुस्तक है , क्योंकि इसमें हरियाणा के अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आने से लेकर यानि वर्ष 1966 से वर्ष 1970 तक की  विधानसभा की कार्यवाही निहित है। लेखक रणदीप के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुस्तक से पाठकों को तत्कालीन विधानसभा के सदस्यों की डिबेट एवं कार्यशैली का पता चलेगा कि वे राज्य के नव -निर्माण में किस प्रकार से गंभीर थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि  “चौधरी की चौपाल”  पुस्तक को पढ़कर नए विधायकों को भी मार्गदर्शन मिलेगा।

 पुस्तक के लेखक श्री रणदीप घनगस ने अपने द्वारा लिखित  “चौधरी की चौपाल” पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस पुस्तक में अभी तो केवल चार वर्षों (वर्ष 1966 से वर्ष 1970 तक) की विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा सदन में उठाये जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर होने वाली बहस – जिरहबाज़ी , हास – परिहास और कटाक्ष आदि का निष्पक्षता से आसान एवं रोचकता के साथ वर्णन करने का प्रयास किया गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!