महाकाल भैरव अष्टमी पर गृह मंत्री अनिल विज ने हवन में हिस्सा लिया, 25 लाख रुपए देने की घोषणा की

गृह मंत्री अनिल विज ने भैरव अष्टमी पर्व पर प्रात: रामबाग रोड पर श्री महाकाल भैरव मंदिर में माथा टेका

अम्बाला, 16 नवम्बर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने भैरव अष्टमी पर्व के अवसर पर बुधवार प्रात: रामबाग रोड पर स्थित श्री महाकाल भैरव मंदिर में माथा टेका और श्रद्धालुओं को भैरव अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने काल भैरव मंदिर और धर्मशाला कमेटी को अपने कोष से 25 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

प्रात: गृह मंत्री अनिल विज भैरव मंदिर में पहुंचे जहां काल भैरव मंदिर एवं धर्मशाला प्रबंधक कमेटी पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया। गृह मंत्री ने भैरव बाबा के दरबार में माल्यापर्ण की और माथा टेका। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित हवन में पूर्ण आहूति डाली। श्री विज ने भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा की और अपने कोष से मंदिर कमेटी को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। गौरतलब है कि मंदिर कमेटी की ओर से प्रतिवर्ष भैरो अष्टमी पर्व का आयोजन किया जाता है। गत दिवस शोभायात्रा का आयोजन किया गया था जबकि बुधवार को हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेंद्र बिंद्रा, पदम बाजवा, गौरव चौधरी, विजय यादव, पदम सिंह, दीपांशु सूद, हृदेश शर्मा, किशन लाल, राकेश कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मपाल के अलावा भाजपा नेता श्याम सुंदर अरोड़ा, बीएस बिंद्रा, दीपक भसीन  सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Previous post

किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामलों को लिया जा रहा है वापिस – गृह मंत्री अनिल विज

Next post

राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जिलों में आदर्श आचार संहिता हटाने के लिए राज्य सरकार को लिखा पत्र-धनपत सिंह

You May Have Missed

error: Content is protected !!