गुरूग्राम, 16.11.2022 – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम, व जी.एम.डी.ए विभाग गुरूग्राम, पुलिस थाना सेक्टर 65 गुरूग्राम की संयुक्त टीम के द्वारा सैक्टर 65 गुरूग्राम एरिया में अवैध रूप साईबर कैप बिल्डिंग सेक्टर 59 गुरूग्राम के पास जी.एम.डी.ए की सरकारी ग्रीन बैल्ट पर कब्जा करके अवैध रूप से पार्किग चलाने वाले पर रेड की गई। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली की सेक्टर 65 गुरुग्राम एरिया में अवैध रूप से साईबर कैप बिल्डिंग सेक्टर 59 गुरूग्राम के पास जी.एम.डी.ए की सरकारी ग्रीन बैल्ट पर कब्जा करके अवैध रूप से पार्किग चलाई जा रही है। जिस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम व जी.एम.डी.ए विभाग, पुलिस थाना सेक्टर 65 गुरुग्राम की संयुक्त टीम बनाकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए टीम मौके पर पहुची तो पाया कि सूचना बिल्कुल सही थी। थाना सेक्टर 65 एरिया साईबर कैप बिल्डिंग सेक्टर 59 गुरूग्राम के पास जी.एम.डी.ए की सरकारी ग्रीन बैल्ट पर कब्जा करके 65/70 गाडिया मौके पर पार्किग में खडी थी। टीम के द्वारा पर्ची काटने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछा जिसने अपना नाम पता निम्न बताया-1. नितिन पार्किग संचालक वासी गुरूग्राम, 2. सुधीर वासी बिहार बतलाया कि यह पार्किग कुछ समय से चला रहे है। जो 50 रूपये प्रति गाडी लेकर सिटी पार्किग इंट्री एंड पार्किग स्लिप काटकर अवैध वसुली करते थे। जिन पर कार्यवाही करते हुये थाना सेक्टर 65 में विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा अंकित करवाया गया। दोनों आरोपियों को मौके से पकड़ा गया । जिनको शामिल जांच किया गया । मौके से एक पार्किग पैड जिस पर सिटी पार्किग सेक्टर 59 गुरूग्राम (हरियाणा) लिखा है व एक Paytm नम्बर 6201292162 है व 5 पार्किग पर्ची काटी हुई व एक गत्ता जिसमें पार्किग में खडी गाडियो के नम्बर लिखे हुये व 400 रूपये नगद बरामद किये गये। कुछ समय पहले भी इस जगह पर अवैध रूप से पार्किग चलने पर रेड की कार्यवाही की गई थी। जिला गुरूग्राम में सरकारी जमीनो पर अवैध रूप से कब्जे करके अवैध पार्किगो पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता के द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। Post navigation भारत जोड़ो यात्रा ने बहुत कुछ बदला है श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल से बोधराज सीकरी ने की भेंट, विषय रहा प्रधान मंत्री का सपना “आत्मनिर्भर भारत”