• जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार OPS दे सकती है तो हिमाचल की भाजपा सरकार बहाने क्यों बना रही है– दीपेन्द्र हुड्डा
• पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों का हक, बीजेपी सरकार उनका हक छीन रही – दीपेन्द्र हुड्डा
• बीजेपी सरकार ने कोरोना की आड़ में अग्निवीर योजना लाकर देश की सेना को कमजोर कर दिया– दीपेन्द्र हुड्डा
• केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर तीनों सेनाओं में खाली पड़े लाखों पदों पर रेगुलर भर्ती कराएंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

सोलन, 10 नवंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोलन जिले की कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिमाचल में हमारी सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू होगी। उन्होंने सीधा सवाल किया कि जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम दे सकती है तो हिमाचल की भाजपा सरकार इसे देने में आना-कानी क्यों कर रही है। बीजेपी सरकार उनका हक क्यों छीन रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक ओल्ड पेंशन स्कीम के हक में उनकी लड़ाई लड़ेगी।

रिकार्डतोड़ बेरोजगारी और खाली पड़े लाखों सरकारी पदों पर चिंता जाहिर करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सेना, रेलवे जैसे बड़े विभागों में रेग्युलर भर्ती करने की बजाय सरकार पक्के पदों को ख़त्म करने और रेग्युलर पदों को ठेका प्रथा के हवाले करने के लिए नये-नये नियम बना रही हैं। अग्निपथ योजना इसका सबसे बड़ा प्रतीक है। 2014 चुनाव के समय भाजपा ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का नारा लगाकर वोट बटोरे थे, लेकिन अपने ही नारे को पलटकर ‘नो रैंक, नो पेंशन’ वाली अग्निपथ योजना लागू कर दी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बीजेपी सरकार ने कोरोना की आड़ में देश की सेना को कमजोर कर दिया है। ये कैसा कोरोना है जो रेग्युलर भर्ती पर हो जाता है और अग्निवीर भर्ती पर नहीं होता।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पीढ़ी दर पीढ़ी देश के लिये समर्पित होकर सर्वोच्च बलिदान देने की परम्परा रही है। लेकिन अग्निपथ योजना के तहत ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के दुष्प्रभावों का बड़ा खामियाजा यहाँ के युवाओं को उठाना पड़ेगा। अभी तक हिमाचल से लगभग 4000 युवा सेना में भर्ती होते थे, लेकिन अग्निवीर योजना लागू होने के बाद अब सिर्फ 400 ही सेना में भर्ती हो पाएंगे और 4 साल बाद उसमें से भी 75 प्रतिशत यानी 300 को निकाल दिया जाएगा। सिर्फ 100 अग्निवीर ही पक्के हो पाएंगे। इस तरह बीजेपी सरकार देश की सुरक्षा, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने ऐलान किया कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर हम अग्निवीर योजना की बजाय रेगुलर भर्ती खोलेंगे और तीनों सेनाओं में लाखों पद खाली पड़े हैं उन पर पक्की भर्ती करेंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हम हिमाचल प्रदेश की जनता को दी गई सभी 10 गारंटी हर हाल में पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि कसौली ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है। जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। प्रदेश भर में मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखकर वो कह सकते हैं कि कसौली से भी कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचे रहे हैं। पिछली बार जो थोड़ी-बहुत कसर रह गई थी उसे इस बार जनता पूरी कर देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपील करी कि 12 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों के अंतर से विजयी बनाएं।

error: Content is protected !!