मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदमपुर उपचुनाव से पहले 30 अक्टूबर को आदमपुर के युवाओं से स्कूल को मर्ज किए जाने को अधिकारियों की गलती बताया था और स्कूल को मर्ज न करने का वायदा किया था
आदमपुर उपचुनाव में मतदान खत्म होते ही तुरंत बाद स्कूलों के मर्ज किए जाने की लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें आदमपुर के 17 स्कूलों के अलावा हांसी, बरवाला, नारनौंद के एक-एक स्कूल शामिल हैं
आदमपुर हलके के गांव खैरमपुर में ‘‘स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ’’ कमेटी की तरफ से स्कूल में स्टाफ की कमी के चलते धरने के लिए लगाए गए टैंट को जलाने की घटना को घृणित और निंदनीय करार दिया
कहा -भाजपा ठगबंधन के गुंडों द्वारा यह घिनौना काम किया गया है इसकी जितनी भत्र्सना की जाए उतनी कम है

चंडीगढ़, 8 नवंबर: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार को ‘धोखेबाज ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि यह ठगबंधन चुनाव जीतने के लिए प्रदेश की जनता से झूठे वायदे करते हैं और चुनाव संपन्न होते ही उन वायदों से मुकर जाते हैं। भाजपा ठगबंधन ने आदमपुर उपचुनाव से पहले गांव ढाणी मोहब्बतपुर के स्कूल को मर्ज करने से रोकने का पत्र जारी किया गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदमपुर उपचुनाव से पहले 30 अक्टूबर को आदमपुर के युवाओं से वर्चुअल संवाद में इस स्कूल को मर्ज किए जाने को अधिकारियों की गलती बताया था और इस स्कूल को मर्ज न करने का वायदा किया था। उपचुनाव से ठीक पहले ढाणी मोहब्बतपुर के राजकीय हाई स्कूल को नजदीकी स्कूल में मर्ज न करने का पत्र भी जारी किया था, जिसे भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था।

अभय सिंह चौटाला ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि आदमपुर उपचुनाव में मतदान खत्म होते ही तुरंत बाद स्कूलों के मर्ज किए जाने की लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें आदमपुर के 17 स्कूलों के अलावा हांसी, बरवाला, नारनौंद के एक-एक स्कूल शामिल हैं।

वहीं अभय सिंह चौटाला ने रविवार की रात को आदमपुर हलके के गांव खैरमपुर में ‘‘स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ’’ कमेटी की तरफ से स्कूल में स्टाफ की कमी के चलते राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के बाहर पिछले 64 दिन से दिए जा रहे धरने के लिए लगाए गए टैंट को जलाने की घटना को घृणित और निंदनीय करार देते हुए कहा कि भाजपा ठगबंधन के गुंडों द्वारा यह घिनौना काम किया गया है इसकी जितनी भत्र्सना की जाए उतनी कम है। इस ठगबंधन ने जहां शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट दिया है वहीं रोजगार खत्म कर हरियाणा प्रदेश का सत्यानाश करके रख दिया है।

error: Content is protected !!