हिसार- श्री हरियाणा कुरूक्षेत्र गौशाला हिसार की एक आवश्यक बैठक गौशाला में हुई। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में मौजूद थे। गौशाला के प्रधान दीपचंद राजलीवाला व महासचिव सत्य प्रकाश राजलीवाला ने संयुक्त जारी बयान में कहा कि गौशाला की जमीन पर मीनू रहेजा महिला द्वारा नाजायज तौर पर कब्जा करने की नाकाम कोशिश बार-बार की जा रही है जबकि जिस जमीन पर वह कब्जा करने की कोशिश कर रही है वह जमीन कुरुक्षेत्र गौशाला की है, जिसका सारा रिकॉर्ड गौशाला के पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि जबकि जमीन की पैमाइश सरकारी तौर पर 2017 में करवाई थी और 8 नवंबर 2022 को भी जमीन की दोबारा पैमाइश करवाई है जबकि मीनू रहेजा गौशाला के पदाधिकारी के साथ बदतमीजी करने के साथ-साथ नाजायज कब्जा करने का काम कर रही है। जबकि लोगों गौशाला में तो अपनी आस्था रखते हुए गौशाला में दान देते हैं मगर यह मीनू रहेजा गौशाला की जमीन को हड़पना चाहती है, जो सरासर गलत है। गौशाला के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मीनू रहेजा व उनके साथियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग की है।

इस मौके पर राजेंद्र गावडीया, वर्मानंद, नरेश मंगाली वाला, पवन रामअवतार गोयल, सीताराम सिंगल, केवल किशन गुर्जर,राहुल गर्ग, विनोद गुप्ता, राजेंद्र बंसल, विनोद गर्ग नवभारत आयल मिल, संजय डालमिया, निरंजन गोयल, आनंद प्रकाश, ललित बंसल, राजेश गोयल, सोनू बुड़ाकिया, रामेश्वर कुमार, रविंद्र सिंह, सत्य आर्य, प्रेम भारद्वाज आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।