मुख्य सचिव संजीव कौशल ने पुनर्वास महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक के साथ की अहम बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा कर लिया जाएगा अंतिम निर्णय – मुख्य सचिव चंडीगढ़, 7 नवंबर – हरियाणा में पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतू अन्य राज्यों की तर्ज पर हरियाणा में भी एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन बनाने की दिशा में अब कदम उठे हैं। मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज इस संबंध में पुर्नवास महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक ब्रिगेडियर एल.के. भारद्वाज के साथ एक अहम बैठक की। श्री कौशल ने कहा कि राज्य में एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन स्थापित करना एक अच्छा कदम है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से इस बारे विचार-विमर्श कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। ब्रिगेडियर एल.के. भारद्वाज ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के कॉरर्पोशन बने हुए हैं, जो पूर्व सैनिकों के कल्याण, उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाने या स्वःरोजगार के लिए साधन उपलब्ध करवाने तथा उनके परिवारजनों के कल्याण हेतू विभिन्न प्रकार के कार्य करते हैं। हरियाणा में लगभग 2 लाख पूर्व सैनिक हैं। इसलिए हरियाणा में भी एक्स सर्विसमैन कॉरर्पोशन बनाया जाना चाहिए। श्री कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन राज्यों में इस प्रकार के कारपोरेशन बने हुए हैं, उनके पिछले 2 वर्षों की वार्षिक रिपोर्ट का अध्ययन किया जाए, ताकि हरियाणा में कॉरर्पोशन बनाने हेतू मूल सिद्धांतों व नीतियों की बारीकियों से अवगत हुआ जा सके। मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। हमारे शूरवीर सैनिक जिस वीरता और कर्तव्यपरायणता से देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, उस पर हमें गर्व है। हर परिस्थिति में राज्य सरकार सैनिकों के साथ खड़ी है और उन्हें हर प्रकार की आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। श्री कौशल ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाओं में हरियाणवियों को योगदान बहुत अधिक है। लगभग हर 10वां सैनिक हरियाणा से है। राज्य सरकार सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कटिबद्घ है, इसी कड़ी में एक्स सर्विसमैन कॉरर्पोशन बनाने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। बैठक में सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक मेजर नीरज शर्मा मौजूद रहे। Post navigation ईडबल्यूएस आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय का अच्छा फैसला- मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 व 12 नवंबर को रहेगी छुट्टी