गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा के पटके पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया अम्बाला, 7 नवम्बर। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज की कार्यशैली और जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर गांव खतौली के पूर्व सरपंच गुरदयाल राम सहित दर्जनों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और उनका आर्शीवाद लिया। गृह मंत्री श्री विज ने सोमवार अपने आवास पर कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी के पटके पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। ग्रामीण मंडल महामंत्री एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन रामबाबू यादव के नेतृत्व में गांव खतौली से पूर्व सरपंच गुरदयाल राम सहित दर्जनों व्यक्तियों ने मंत्री जी के विकास के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत ग्रामीण अंचलों में वह विकास कार्य संभव हो पा रहे हैं जोकि 70 वर्षों में नहीं हुए। उनके नेतृत्व में अम्बाला छावनी की आज एक अलग पहचान बन चुकी है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान खतौली सरदार चरणजीत सिंह, बोह से गोविंद जग्गी, मीडिया प्रभारी दीपक ओबराय, श्यामलाल, लक्ष्मण दास, गुरमेल सिंह, माया राम, रिंकी राम, लाभ सिंह, पवन कुमार, बिंदर कुमार, सुभाष, नरेश कुमार, रविकांत आदि मौजूद रहे। खतौली से इन लोगों ने भाजपा का दामन थामागांव खतौली से पूर्व सरपंच गुरदयाल राम सहित किरण पाल, गुरचरण सिंह, काका राम, जसवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, ऊषा रानी, कश्यप समाज से पास्टर सतपाल सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। Post navigation यदि आदमपुर जीत से खट्टर का राजनीतिक कद बढ़ा, तब बरोदा व ऐलनाबाद में कद क्यों नही घटा ? विद्रोही मुख्यमंत्री ने करनाल में आयोजित ‘एक शाम, खाटू श्याम के नाम’ कार्यक्रम में बस सेवा शुरू करने की घोषणा की