मुख्यमंत्री मनोहर लाल उप राष्ट्रपति का हेलीपेड पर करेंगे स्वागत
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे महामहीम उप राष्ट्रपति

रोहतक, 6 नवम्बर : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि महामहीम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 नवम्बर को स्थानीय बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत महामहीम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सांपला स्थित दीनबंधु चौ. छोटूराम स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहीम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे रोहतक पहुंचेंगे, जहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल हेलीपेड पर महामहीम उप राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे महामहीम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्थानीय बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने स्मारक स्थल का लिया जायजा :-
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने सांपला स्थित दीनबंधु चौ. छोटूराम स्मारक का अधिकारियों की टीम के साथ दौरा किया। महामहीम उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 8 नवम्बर को इस स्मारक पर श्रद्घांजलि अर्पित करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने सांपला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून, तहसीलदार गुलाब सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्मारक पर साफ-सफाई का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

error: Content is protected !!