पूर्व एमएलए रामवीर सिंह की पुत्रवध अनु पटौदी वार्ड 9 से उम्मीदवार

रामवीर सिंह के समर्थक, संपर्क और अनुभव का मिल रहा भरपूर लाभ

फतह सिंह उजाला

पटौदी । जिला परिषद के प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर वार्ड नंबर 9 से 9 महिला उम्मीदवार ही अपनी-अपनी किस्मत आजमा रही हैं ।  इसी कड़ी में पटौदी के पूर्व एमएलए और शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामवीर सिंह की पुत्रवधू अनु पटौदी को जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है , उसे देखते हुए जिला परिषद के वार्ड नंबर 9 सहित जिला परिषद प्रमुख की दावेदारी को लेकर मुकाबला बेहद रोचक और रोमांचक होता चला जा रहा है । जिस प्रकार से यहां अलग अलग राजनीतिक परिवारों से संबंधित महिला उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार को गतिमान बनाते हुए जनसमर्थन प्राप्त कर रही हैं , ऐसे में प्रतिदिन राजनीतिक समीकरण भी कभी इधर तो कभी उधर होते हुए महसूस किए जा रहे हैं ।

लेकिन कुल मिलाकर जिस राजनीतिक खेमे में सबसे अधिक बेचौनी और खलबली देखी जा रही है , वह निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी ही है । भाजपा और भाजपा नेताओं के द्वारा यहां पार्टी सिंबल पर अपना उम्मीदवार उतारने के बाद उम्मीदवार मधु सारवान की जीत को सुनिश्चित करना प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है। शनिवार को भी पूर्व एमएलए रामवीर सिंह के साथ उनकी पुत्रवधू अनु पटौदी के द्वारा वार्ड नंबर 9 में करीब एक दर्जन गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्हें महिलाओं के द्वारा अपना अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया गया । इसी मौके पर अनु पटौदी ने समर्थकों और ग्रामीणों को अपने चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर के विषय में जानकारी देते हुए आह्वान किया आने वाली 9 तारीख को उनके चुनाव चिन्ह गैस के सिलेंडर के निशान वाला बटन दबाकर अपना अपना आशीर्वाद प्रदान करें ।

उन्होंने कहा राजनीतिक परिवार का सदस्य होने के कारण राजनीति का करीब 1 दशक से अधिक पुराना अनुभव है । वह विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर के पदाधिकारी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं । ग्रामीण अंचल से होने के कारण देहात की क्या समस्याएं और मूलभूत जरूरतें हैं ? इनसे भी वह भलीभांति परिचित हैं । उन्होंने कहा उनके धर्म पिता पूर्व एमएलए रामवीर सिंह के द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान इतने अधिक रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं जो कि अपने अपने एक ऐतिहासिक विकास कार्य कहे जा सकते हैं । उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया अपना अपना समर्थन वोट के रूप में देकर वार्ड नो से अपना जनप्रतिनिधि चुनकर जिला परिषद प्रमुख पद का मान सम्मान पटौदी में ही लाने का सपना साकार करें।  

error: Content is protected !!