श्रीमति कविता शर्मा को महिला वर्ग का मिल रहा जबरदस्त समर्थन जनता की भावना और जरूरत के मुताबिक ही होंगे विकास के कार्य आने वाला समय अपने बीच में रहने वाले और बाहरी को परखने का अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल अपने बीच वाले के लिये ही करें फतह सिंह उजाला पटौदी । जिला परिषद चुनाव में भाजपा संगठन के द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर पुराने भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में एक अलग ही प्रकार की नाराजगी अब अपने चरम पर पहुंचती चली जा रही है । बीते कई दशक से सत्ता पक्ष भाजपा संगठन के लिए काम करने और जुड़े रहने वाले परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं देने का मुद्दा भी समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थकों के बीच अब वोट की चोट से बदला लेने के लिए गर्म होता जा रहा है । जिला परिषद का वार्ड नंबर 7 जोकि जिला के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला और साथ लगते कुंभावास, चित्रसेन ढाणी, ततारपुर, पुेखरपुर, ऊंचा माजरा अन्य गांवों को मिलाकर बना है , यहां माहौल आजाद उम्मीदवार कविता शर्मा के पक्ष में लोगों सहित ग्रामीणों के दावे के मुताबिक बताया जा रहा है । शनिवार को कविता शर्मा पत्नी विक्रम शर्मा के द्वारा अपना चुनाव प्रचार अभियान सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के मुख्य टैक्सी स्टैंड से आरंभ कर आधा दर्जन गांवों से अधिक का दौरा कर संपन्न हुआ। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पार्षद सुशील चौहान और उनके पति समाजसेवी विक्रम शर्मा सहित अन्य प्रमुख ग्रामीण भी मौजूद रहे । जनसंपर्क अभियान के दौरान जो खास बात देखने के लिए मिली , वह महिलाओं के द्वारा कविता शर्मा को दिल खोलकर समर्थन देने के लिए देखी गई । हर उम्र वर्ग की महिला वर्ग के द्वारा कविता शर्मा जहां भी पहुंची , उनका फूल माला पहनाकर समर्थन देने की होड़ मची देखी गई। इस मौके पर कविता शर्मा ने कहा जो विश्वास और भरोसा सहित समर्थन का माहौल उनके पक्ष में ग्रामीणों के द्वारा विश्वास कर बनाया गया है । इसी उत्साह और उमंग को बनाए रखते हुए आगामी 9 नवंबर को गैस के सिलेंडर का बटन दबाकर अपना अपना संकल्प भी पूरा करना होगा । उन्होंने कहा अपना अपना ही होता है , लेकिन बाहरी व्यक्ति या उम्मीदवार पर कितना भरोसा किया जा सकता है ? यह भी अवश्य अपने-अपने ध्यान में रखना जरूरी है । उन्होंने कहा लोकतंत्र में वोट देने का 5 वर्ष में एक बार मौका मिलता है और एक आम मतदाता सहित नागरिक की सबसे बड़ी ताकत उसका वोट ही होता है । अपने इस वोट की ताकत का ऐसे उम्मीदवार के चयन में इस्तेमाल करें , जो ग्रामीणों के बीच लंबे समय से रहकर दुख सुख में साझीदार बना हुआ हो । उन्होंने आश्वासन दिलाया जिला के इस सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में नए विजन सहित आधुनिक प्रकार के विकास कार्य करवाने को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी । इस मौके पर निवर्तमान जिला पार्षद सुशील चौहान ने समर्थकों के बीच कहा जिस प्रकार से अपने ही बीच के दावेदार उम्मीदवार की अनदेखी की गई , शायद इस अनदेखी को बोहड़ाकला की सरदारी और यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी। बिना लोगों की पसंद को जाने जबरदस्ती दूसरे क्षेत्र का उम्मीदवार लोगों के बीच उतार दिया गया ? तो ऐसे में लोगों को, समर्थकों को ग्रामीणों को अपने वोट केवल और केवल अपनी ही बीच के उम्मीदवार को ही देना समग्र विकास और विकास के द्वार खोलने के लिए पर्याप्त होगा । इसी मौके पर उम्मीदवार कविता शर्मा के पति विक्रम शर्मा ने कहा शिक्षण संस्था से जुड़ा होने के कारण वह भली प्रकार से जानते हैं कि शिक्षा का विशेष रुप से ग्रामीण अंचल में कितना अधिक महत्व है । उन्होंने कहा प्रत्येक परिवार के बच्चे की शिक्षा के लिए सरकार और शासन प्रशासन के सहयोग से हर संभव सुविधा और संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे । जिससे कि गरीब परिवारों के बच्चे भी पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार कर सकें । जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं के द्वारा जिस उमंग और उत्साह के साथ वार्ड नंबर सात में उम्मीदवार कविता शर्मा को लेकर उन्हें विजेता बनाने का जो जुनून शनिवार को दिखाई दिया । उस उत्साह को देखते हुए अन्य लोगों में भी यह बात और नजारा चर्चा का विषय बनने सहित निर्णायक फैसला करने के लिए एक अलग ही होड़ में बदलता हुआ दिखाई दिया । इसी मौके पर कविता शर्मा के द्वारा आह्वान किया गया कि आने वाली 9 तारीख को उनके चुनाव चिन्ह गैस के सिलेंडर का निशान दबाकर बोहड़ाकला के मान सम्मान को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का काम पूरा करना होगा। में भाजपा संगठन के द्वारा टिकट बंटवारे को लेकर पुराने भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में एक अलग ही प्रकार की नाराजगी अब अपने चरम पर पहुंचती चली जा रही है । बीते कई दशक से सत्ता पक्ष भाजपा संगठन के लिए काम करने और जुड़े रहने वाले परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं देने का मुद्दा भी समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्थकों के बीच अब वोट की चोट से बदला लेने के लिए गर्म होता जा रहा है । जिला परिषद का वार्ड नंबर 7 जोकि जिला के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला और साथ लगते कुंभावास, चित्रसेन ढाणी, ततारपुर, पुेखरपुर, ऊंचा माजरा अन्य गांवों को मिलाकर बना है , यहां माहौल आजाद उम्मीदवार कविता शर्मा के पक्ष में लोगों सहित ग्रामीणों के दावे के मुताबिक बताया जा रहा है । शनिवार को कविता शर्मा पत्नी विक्रम शर्मा के द्वारा अपना चुनाव प्रचार अभियान सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के मुख्य टैक्सी स्टैंड से आरंभ कर आधा दर्जन गांवों से अधिक का दौरा कर संपन्न हुआ। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिला पार्षद सुशील चौहान और उनके पति समाजसेवी विक्रम शर्मा सहित अन्य प्रमुख ग्रामीण भी मौजूद रहे । जनसंपर्क अभियान के दौरान जो खास बात देखने के लिए मिली , वह महिलाओं के द्वारा कविता शर्मा को दिल खोलकर समर्थन देने के लिए देखी गई । हर उम्र वर्ग की महिला वर्ग के द्वारा कविता शर्मा जहां भी पहुंची , उनका फूल माला पहनाकर समर्थन देने की होड़ मची देखी गई। इस मौके पर कविता शर्मा ने कहा जो विश्वास और भरोसा सहित समर्थन का माहौल उनके पक्ष में ग्रामीणों के द्वारा विश्वास कर बनाया गया है । इसी उत्साह और उमंग को बनाए रखते हुए आगामी 9 नवंबर को गैस के सिलेंडर का बटन दबाकर अपना अपना संकल्प भी पूरा करना होगा । उन्होंने कहा अपना अपना ही होता है , लेकिन बाहरी व्यक्ति या उम्मीदवार पर कितना भरोसा किया जा सकता है ? यह भी अवश्य अपने-अपने ध्यान में रखना जरूरी है । उन्होंने कहा लोकतंत्र में वोट देने का 5 वर्ष में एक बार मौका मिलता है और एक आम मतदाता सहित नागरिक की सबसे बड़ी ताकत उसका वोट ही होता है । अपने इस वोट की ताकत का ऐसे उम्मीदवार के चयन में इस्तेमाल करें , जो ग्रामीणों के बीच लंबे समय से रहकर दुख सुख में साझीदार बना हुआ हो । उन्होंने आश्वासन दिलाया जिला के इस सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में गांव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में नए विजन सहित आधुनिक प्रकार के विकास कार्य करवाने को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी । इस मौके पर निवर्तमान जिला पार्षद सुशील चौहान ने समर्थकों के बीच कहा जिस प्रकार से अपने ही बीच के दावेदार उम्मीदवार की अनदेखी की गई , शायद इस अनदेखी को बोहड़ाकला की सरदारी और यहां की जनता स्वीकार नहीं करेगी। बिना लोगों की पसंद को जाने जबरदस्ती दूसरे क्षेत्र का उम्मीदवार लोगों के बीच उतार दिया गया ? तो ऐसे में लोगों को, समर्थकों को ग्रामीणों को अपने वोट केवल और केवल अपनी ही बीच के उम्मीदवार को ही देना समग्र विकास और विकास के द्वार खोलने के लिए पर्याप्त होगा । इसी मौके पर उम्मीदवार कविता शर्मा के पति विक्रम शर्मा ने कहा शिक्षण संस्था से जुड़ा होने के कारण वह भली प्रकार से जानते हैं कि शिक्षा का विशेष रुप से ग्रामीण अंचल में कितना अधिक महत्व है । उन्होंने कहा प्रत्येक परिवार के बच्चे की शिक्षा के लिए सरकार और शासन प्रशासन के सहयोग से हर संभव सुविधा और संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे । जिससे कि गरीब परिवारों के बच्चे भी पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार कर सकें । जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं के द्वारा जिस उमंग और उत्साह के साथ वार्ड नंबर सात में उम्मीदवार कविता शर्मा को लेकर उन्हें विजेता बनाने का जो जुनून शनिवार को दिखाई दिया । उस उत्साह को देखते हुए अन्य लोगों में भी यह बात और नजारा चर्चा का विषय बनने सहित निर्णायक फैसला करने के लिए एक अलग ही होड़ में बदलता हुआ दिखाई दिया । इसी मौके पर कविता शर्मा के द्वारा आह्वान किया गया कि आने वाली 9 तारीख को उनके चुनाव चिन्ह गैस के सिलेंडर का निशान दबाकर बोहड़ाकला के मान सम्मान को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का काम पूरा करना होगा। Post navigation पंचायत चुनाव के लिए गुरूग्राम जिला प्रशासन की तैयारी पूरी- उपायुक्त जिला परिषद की चौधर….. भाजपा उम्मीदवार मधु सारवान अपनी पहचान के लिए संघर्षरत !