हरियाणा की भाजपा सरकार और दिल्ली-पंजाब की आप पार्टी सरकार के बीच बढ़ते प्रदूषण के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने का ब्लेम गेम चल रहा है : विद्रोही देश के सबसे 10 प्रदूषित शहरों मेें हरियाणा के पांच शहरों का शामिल होना व सबसे टाप प्रदूषित शहरों में गुरूग्राम व फरीदाबाद का लगातार बने रहना प्रदेश भाजपा सरकार के लिए बडी चिंता का विषय होना चाहिए : विद्रोही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व यूपी सरकार के बीच बैठक बुलाकर प्रदूषण का स्थायी समाधान निकाले और ब्लेम गेम का खेल बंद करे : विद्रोही 04 नवम्बर 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही नेे दक्षिणी हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि रेवाडी में भी वायु प्रदूषण सूचकांक 400 के आसपास पहुंच गया जिसके चलते लोगों को सांस लेना तो दूभर हुआ ही है, साथ में आमजन चाहे या ना चाहे, सांसों के साथ शरीर में जाता हुआ जहरीला धुआं सभी को प्रभावित कर रहा है। विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा सरकार इस बढ़ते प्रदूषण को रोकने कारगर कदम उठाने की बजाय स्वयं सरकार के मुखिया मनोहरलाल खट्टर बढ़ते प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाने की बढती घटनाओं पर ठीकरा फोडकर अपनी खुद की जवाबदेही से भाग रहे है। एक तरह से केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा की भाजपा सरकार और दिल्ली-पंजाब की आप पार्टी सरकार के बीच बढ़ते प्रदूषण के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने का ब्लेम गेम चल रहा है। पर इस बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम करके आम आदमी चैन की सांस लेकर जी सके, इस दिशा में कोई सार्थक, गंभीर कदम नही उठा रहे। विद्रोही ने कहा कि देश के सबसे 10 प्रदूषित शहरों मेें हरियाणा के पांच शहरों का शामिल होना व सबसे टाप प्रदूषित शहरों में गुरूग्राम व फरीदाबाद का लगातार बने रहना प्रदेश भाजपा सरकार के लिए बडी चिंता का विषय होना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पंजाब व दिल्ली आप पार्टी पर बढ़ते प्रदूषण का ठीकरा फोडकर स्वयं ही जवाबदेही से भागकर प्रदूषण को रोकने के प्रति उदासीन है। आज हालत यह हो गई कि रेवाडी शहर प्रदूषण वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के आसपास पहुंचकर इस कदर बढ़ गया कि आमजन का सांस लेना भी दूभर हो गया। विद्रोही ने कहा कि शुक्रवार को जब वे अपनी दो घंटे की नियमित सैर के लिए घर से बाहर निकले तो थोडी देर में ही उन्हे भारी प्रदूषण का एहसास हुआ और सुबह जहरीले धुएं के कारण सांस लेना भी मुश्किल हो गया और जब वे 6 बजे घर आये तो घर में भी 8 बजे तक घर में भी इतना प्रदूषण था कि जहरीले धुएं का एहसास सांसों को होता रहा। प्रदूषण का इस कदर बढऩा बच्चों व बडी उम्र के लोगों के लिए बहुत खतरनाक है जिसके चलते सांस व दिल की बीमारियां बढ़ रही है। सरकार दावे तो बहुत कर रही है, पर करती कुछ नही। जब तक भाजपा व आप पार्टी में प्रदूषण पर ब्लेम गेम चलता रहेगा, लोगो कीे परेशानी कम नही होने वाली। विद्रोही ने केन्द्र की सरकार से आग्रह किया कि वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व यूपी सरकार के बीच बैठक बुलाकर प्रदूषण का स्थायी समाधान निकाले और ब्लेम गेम का खेल बंद करे। वहीें विद्रोही ने हरियाणा सरकार से मांग की कि जब तक प्रदूषण खत्म नही होता, तब तक स्कूलों का अवकाश किया जाये व प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों व संस्थानों को बंद किया जाये। Post navigation सीईटी अभ्यर्थी हरियाणा रोडवेज बसों के लिए करवाए एडवांस बुकिंग: नवदीप सिंह विर्क सीईटी परीक्षा को लेकर जानकारी से अवगत होना जरूरी ……. देखें हरियाणा के सभी बस स्टैंड के पूछताछ नंबर