चंडीगढ़। 5 और 6 नवंबर को कुल 4 शिफ्टों में यह परीक्षा होगी और प्रत्येक शिफ्ट में औसतन 2 लाख 80 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। सीईटी परीक्षा के लिए लगभग 11 लाख 36 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है। इसमें लगभग 6 लाख 83 हजार पुरुष और लगभग 4 लाख 38 हजार महिलाएं शामिल हैं। 9700 के करीब दिव्यांग अभ्यर्थी हैं। फेस ऑथेंटिकेशन से सत्यापित की जाएगी अभ्यर्थी की पहचानमुख्य सचिव हरियाणा ने कहा है कि सीईटी परीक्षा में नकल या पेपर लीक की संभावना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए इस बार फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित की जाएगी। पहचान सत्यापित न होने पर परीक्षा केंद्रों में नहीं जाने दिया जाएगा। 105 मिनट होगा परीक्षा का समयसीईटी परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा। हालांकि, अभ्यर्थियों द्वारा 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा। 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा। देखें हरियाणा के सभी बस स्टैंड के पूछताछ नंबर Post navigation भाजपा-जजपा सरकार बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम करने की दिशा में कोई सार्थक, गंभीर कदम नही उठा रही : विद्रोही स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार की जयंती मरीजो को फल-फूट बाटंकर मनाई