कुमारी सैलजा के आवास पर श्रद्धाभाव के साथ मनाई चौधरी दलबीर सिंह की पुण्यतिथि हिसार, 30 अक्टूबर। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के डाबड़ा चौक स्थित आवास पर उनके पिता चौधरी दलबीर सिंह की 35वीं पुण्यतिथि हवन यज्ञ के साथ श्रद्धाभाव से मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेताओं के साथ साथ अन्य गणमान्यों ने यज्ञ में आहुतियां डाली और चौधरी दलबीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा दिखाए गए राजनीतिक सिद्धांतों पर चलने का प्रण लिया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने चौधरी दलबीर सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ताउम्र सिद्धांतों की राजनीति की। उन्होंने आमजन व वंचित वर्ग के लोगों के लिए जो कार्य किए, उन्हें आज भी याद किया जाता है। उनकी परिपाठी पर चलते हुए कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी सभी गरीब व वंचित वर्ग की मसीहा बनी हुई है। यही कारण है कि जिस तरह से चौधरी दलबीर सिंह को मान सम्मान मिला था, वही मान सम्मान कुमारी सैलजा को भी मिल रहा है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके दिखाए रास्ते और सिद्धांतों पर चलते हुए राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने का आह्वान किया। इस मौके पर जयप्रकाश पूर्व मंत्री , शीश पाल विधायक कलावली, केवी सिंह, चरण सिंह रोड़ी पूर्व एमपी, बलवान दौलतपुरिया पूर्व विधायक, सुशील इंदौरापूर्व एमपी, डॉ अजय चौधरी, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, जगन्नाथ पूर्व एचपीएससी सदस्य, प्रताप सिंह पातड, रामनिवास राड़ा, भूपेंद्र गंगवा, बाला देवी खेदड़, मास्टर हरि सिंह, रणदीप लोहचब, अश्वनी शर्मा, शैलेश वर्मा, हरीकिशन प्रभुवाला, कृष्ण सातरोड, अखिल गर्ग, बिमला सरोहा,संजय अग्रवाल, राजेश चाडीवाल, राजेश पहलवान,अरविंद शर्मा, राजेश अबरसर, जोगी राम खेदड़, आनंद जाखड़, वीरेंद्र सेलवाल, कुसुम सेलवाल, लाधुराम पुनिया, राजू शर्मा, प्रेम मलिक, जयबीर मलिक, नवनीत गोदारा, दिलबाग किनाला, सहित भारी संख्या में समर्थक व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। Post navigation आपत्तिजनक कंटेंट का देना होगा जवाब, सोशल मीडिया कंपनियों पर नकेल जब चुनाव मुकाबिल हो तब पुराने वीडियो निकालो