खट्टर ने कुलदीप को कहा था कपूत, कुलदीप ने खट्टर को कहा था अपरिपक्व- उदयभान
खट्टर ने कहा था कि जो कुलदीप अपने पिता के नहीं हो पाए, वो आदमपुर की जनता के क्या होंगे- उदयभान
कुलदीप को नहीं है चौ. भजनलाल के नाम पर वोट मांगने का अधिकार- उदयभान
कांग्रेस कार्यालयों में आज भी चौ. भजनलाल की तस्वीरें, बीजेपी कार्यालयों के भीतर लगवाकर दिखाएं कुलदीप- उदयभान

29 अक्टूबर, हिसारः मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा अबतक आदमपुर उपचुनाव से दूरी बनाए रखने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने टिप्पणी की है। उनका कहना है कि आखिर खट्टर क्या मुंह लेकर जनता के सामने कुलदीप बिश्नोई के लिए वोट मांगने आएंगे। क्योंकि पिछले चुनाव में खट्टर ने कुलदीप बिश्नोई को कपूत और काली कमाई वाला नेता बताया था। खट्टर ने कहा था कि कुलदीप ना तो कभी विधानसभा में जाते और ना ही कभी लोगों की आवाज उठाते। ऐसे व्यक्ति को वोट देकर जनता अपना वोट क्यों खराब करेगी? वहीं, कुछ महीने पहले तक कुलदीप बिश्नोई खट्टर को सबसे अपरिपक्व और विफल मुख्यमंत्री बताते थे।

चौधरी उदयभान आज कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी के लिए जाखोद खेड़ा, सलेमगढ़, काबरेल, घुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली और बालसमंद गांव में वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि खट्टर ने कुलदीप बिश्नोई के लिए क्या-क्या कहा था। खट्टर ने कहा था कि हजकां-बीजेपी गठबंधन के दौरान बीजेपी चौ. भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाने पर राजी थी। लेकिन तब कुलदीप बिश्नोई ने जिद पकड़ी कि भजनलाल को नहीं बल्कि उनको मुख्यमंत्री बनाया जाए। इसलिए गठबंधन में दरार आई। आखिर जो व्यक्ति अपने पिता का नहीं हो सका, वह आदमपुर की जनता का क्या होगा? अब खट्टर और कुलदीप दोनों को पुराने बयानों पर सफाई देनी पड़ेगी।

उदयभान ने कहा कि हिम्मत है तो कुलदीप बिश्नोई खुद के नाम पर वोट मांगकर दिखाएं। आखिर कब तक वह और उनकी आने वाली पीढ़ी भजनलाल के नाम पर वोट मांगते रहेंगे। जबकि कुलदीप को भजनलाल के नाम पर वोट मांगने का अधिकार नहीं है। क्योंकि उन्होंने अपने हर फैसले से भजनलाल की विरासत पर पलीता लगाने का काम किया।

इस बात को सभी जानते हैं कि भजनलाल कांग्रेस से अलग नहीं होना चाहते थे। लेकिन कुलदीप बिश्नोई ने दबाव डालकर हरियाणा जनहित कांग्रेस बनाई और फिर बीजेपी के साथ गठबंधन किया। बाद में कुलदीप के दोनों ही फैसले गलत साबित हुए। ना हजकां को कोई सफलता मिल पाई और ना ही बीजेपी के साथ गठबंधन चल पाया। भजनलाल ने खुद कहा था कि बीजेपी पर कभी भरोसा मत करना। लेकिन कुलदीप ने आज उनकी विरासत को बीजेपी के चरणों में चढ़ा दिया।

उदयभान ने बताया कि चंडीगढ़ से लेकर हिसार तक कांग्रेस के कार्यालयों में आज भी चौधरी भजनलाल की तस्वीरें पूरे मान-सम्मान के लगी हुई है। लेकिन बीजेपी ने आज तक भी अपने कार्यालय के भीतर भजनलाल की तस्वीर नहीं लगाई। आज बीजेपी में कुलदीप की ऐसी हालत है कि वह प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, यहां तक कि जिला अध्यक्ष बनना तो दूर अपने पिता की तस्वीर भी बीजेपी कार्यालय के भीतर नहीं लगवा सकते।

error: Content is protected !!