31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा जिला गुरुग्राम गुरुग्राम, 29 अक्टूबर – डीसी निशान्त कुमार यादव ने बताया कि आजादी अमृत काल में सोमवार, 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी, जिसके लिए गुरुग्राम जिला मुख्यालय पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दिन जिला में 100 अलग-अलग स्थानों पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जिला का मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल परिसर में प्रातः 7:30 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया इस दिन राष्ट्र की सुरक्षा, एकता, अखंडता को मजबूत करने के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिन को गरिमामयी ढंग से मनाते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएं।डीसी ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को एकता व भाईचारे का संदेश दिया जाता है। इस बार भी जिला में इस कार्यक्रम का आयोजन गरिमामयी ढंग व हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी में खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों के अलावा अन्य जिला वासियों द्वारा भाग लिया जाएगा। इसके पश्चात राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने आमजन से भी रन फॉर यूनिटी दौड़ में बढ़चढक़र भाग लेकर दौडऩे का आह्वान किया। Post navigation पुलिस शहीदों के सम्मान में स्कूल के बच्चों को कराया नेशनल पुलिस म्यूजियम का दौरा…. मेयर मधु आजाद ने वार्ड-14 में किया सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ