– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वार्ड-14 के सैक्टर-9 में आरएमसी की नई सडक़ों का किया जाएगा निर्माण

गुरूग्राम, 29 अक्तुबर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने शनिवार को वार्ड-14 के सैक्टर-9 में विभिन्न सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा यहां पर 119 लाख रूपए की लागत से आरएमसी की नई सडक़ों का निर्माण किया जाएगा, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस मौके पर मेयर ने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा निगम क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न वार्डों की कॉलोनियों में सडक़ों, गलियों, सीवरेज लाईन, पेयजल लाईन, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक केन्द्र एवं चौपालों का निर्माण काफी स्थानों पर पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हालांकि मौजूदा निगम सदन का कार्यकाल समाप्ति की ओर है, लेकिन इन पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान गुरूग्राम की जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है।

मेयर ने कहा कि उनके इस पांच साल के कार्यकाल के दौरान गुरूग्राम को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है। इनमें मुख्य रूप से गुरूग्राम की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का समाधान की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। नगर निगम गुरूग्राम के आधुनिक कार्यालय भवन का निर्माण तेजी पकड़ रहा है। इसके साथ ही खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गांव धनवापुर में अजीत स्टेडियम, वजीराबाद में प्रस्तावित राव बिरेन्द्र सिंह स्टेडियम, सैक्टर-14 में वेस्ट टू आर्ट पार्क, सैक्टर-53 में प्रस्तावित आर्ट एंड कल्चरल सैंटर, प्रस्तावित गुरूग्राम क्लब, निर्वाणा कंट्री में प्रस्तावित अत्याधुनिक सामुदायिक केन्द्र, कैमरा म्यूजियम सहित बायोडायवर्सिटी पार्क के सुधारीकरण सहित कई बड़ी परियोजनाएं उनके कार्यकाल में सिरे चढ़ी हैं।

वार्ड-14 के निगम पार्षद संजय प्रधान ने वार्ड के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मेयर का स्वागत एवं धन्यवाद किया तथा सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पर उनका आभार जताया। इस मौके पर रोहताश अहलावत, प्रतापसिंह धींगड़ा, केसी गोयल, आरएस सचदेवा, विरेन्द्र परमार, एके चर्तुवेदी, भूषण जी, आरसी चौधरी, ब्रिजेश कालरा, मदन गोपाल आहुजा, केसी शर्मा, राजेश गुप्ता, रतनसिंह गौड़, दीपक अरोड़ा, खेमचंद गोयल, रूपचंद, डा. सुनील इंदौरा, मंजू यादव, मनमोहन सिंह, हरीराम गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!