-कमलेश भारतीय

न मैं भव्य बिश्नोई हूं और न ही चौ वीरेंद्र सिंह , उनके सवालों का जवाब कैसे दे सकता हूं । वे सवाल आप उनसे कीजिएगा । यह मजेदार जवाब था हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह का । वे आज भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू थे । इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डी पी वत्स , मेयर गौतम सरदाना , विजय कौशिक , उदयवीर पूनिया , अरविंद सैनी , राजेंद्र सपरा आदि मौजूद थे ।

बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के आठ साल के विकास का उदाहरण देते कहा कि आदमपुर से भी कोई भेदभाव नहीं हुआ । इस क्षेत्र की कोई उपेक्षा इसलिये नहीं की गयी कि यहां से दूसरी पार्टी का विधायक था । भव्य की सराहना करते कहा कि वे युवा हैं , नये चेहरे होने के बावजूद उनकी राजनितिक पृष्ठभूमि और विरासत बहुत शानदार है । राजनीतिक व सामाजिक तानेबाने को समझते हैं ।

प्रचार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे पहली तक रहेंगे । पहले इसलिए नहीं आ पाये क्योंकि त्योहारों के दिन थे और फिर दिल्ली में कुछ कमेटियों की बैठकें थीं !

राजनीति को संभावनाओं का खेल बताते कहा कि मैं जहाँ था , वहीं हूं ।उन्होंने कहा कि जल निकासी के लिए प्रशासन के लगातार सम्पर्क में हूं ।