सरकार के कसीदे पढ़कर चले गये संदीप सिंह

कमलेश भारतीय

हरियाणा सरकार के खेलमंत्री व पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी संदीप सिंह आज भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू तो हुए लेकिन सिर्फ सरकार के कसीदे पढ़कर बिना मीडिया के सारे सवालों के जवाब दिये चल दिये । कुछेक सवालों के जवाब देने के बाद वे भाजपा सहयोगियों के साथ चले गये ।

इस अवसर पर कैप्टन भूपेंद्र , अरविंद सैनी , कृष्ण बिश्नोई आदि मौजूद थे । वे एक प्रिंट सूची लेकर उससे देखकर खट्टर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे । उन्होंने बताया कि आदमपुर में 84 करोड़ रुपये की लागत से एसवाईएस टैक बनवाया , बालसमंद में बस अड्डा , काॅलेज निर्माण करवाया , भादरा रोड पर पुल निर्माण करवाया । सुशासन में हरियाणा और खेलों में हरियाणा प्रदेश प्रदेश प्रथम है । संदीप सिह ने कहा कि दूसरे प्रदेशों के लोग यह कहते हैं कि काश! हम हरियाणा में पैदा हुए होते । हरियाणा में 1100 खेल नर्सरियां बनाने का लक्ष्य रखा और 850 बन चुकी हैं । आदमपुर में पांच नर्सरियां काम कर रही हैं । और 36 कोच हैं । खिलाडियों को नशे से बचाने के लिए खेल स्टेडियम में टेस्टिंग की जाती है । इसके बाद वे मीडिया के सवाल दिये बिना चल दिये ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!