8 साल में बीजेपी ने नहीं करवाया एक भी विकास कार्य, क्यों वोट दे जनता- हुड्डा
8 साल में विकास करवाने से बीजेपी सरकार को किसने रोका? – हुड्डा
आ गया बीजेपी सरकार की विदाई का वक्त, आदमपुर करेगा पहल- हुड्डा

27 अक्टूबर, हिसारः बीजेपी के पास आदमपुर के लिए ना कोई नीति है, ना नीयत, ना नेता और ना ही दिखाने लायक कोई भी काम। फिर बीजेपी किस चीज के आधार पर जनता से वोट मांग रही है? यह सवाल पूछा है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने। हुड्डा आज कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने चूली बागड़ियां, चूली कलां, चूली खुर्द, दड़ोली, मोड़ा खेड़ा, घुड़साल, तेलनवाली, कुतियावाली और बगला गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से वोट मांगे।

सभाओं में उमड़ी भीड़ को देखकर उत्साहित भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा से बीजेपी सरकार की विदाई का समय आ चुका है। इसकी पहल आदमपुर की जनता करने जा रही है। पिछले 8 साल से आदमपुर समेत पूरे हरियाणा को बीजेपी ने पीछे धकेलने का काम किया। आज भी हवाहवाई वादों और दावों के आधार पर यह पार्टी जनता की वोट लेना चाहती है। सवाल यह है कि अगर भाजपा सरकार आदमपुर में विकास करवाना चाहती थी तो 8 साल से उसे किसने रोक रखा था? पूरे कार्यकाल के दौरान बीजेपी ने आदमपुर की जमकर अनदेखी की। यहां से विधायक बनने वाले प्रतिनिधि ने भी कभी विधानसभा में हलके की आवाज नहीं उठाई।

जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश सदन में सशक्त तरीके से हल्के की आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं। जयप्रकाश आदमपुर के प्रतिनिधि के तौर पर बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे। इसलिए आदमपुर की जनता चुनाव में कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर आदमपुर के विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा। आदमपुर समेत पूरे हरियाणा में बंद किए गए स्कूलों को फिर से शुरू किया जाएगा। सभी स्कूलों में खाली पड़े 38 हजार पदों पर टीचर्स की भर्ती होगी। प्रदेश में खाली पड़े 1.82 लाख पदों पर पक्की भर्ती करके बेरोजगारी को दूर किया जाएगा।

साथ ही पूरे हरियाणा में बीजेपी द्वारा काटी गई बुजुर्गों की पेंशन को फिर से बहाल करके ब्याज समेत लौटाया जाएगा। इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार हर बुजुर्ग को 6000 यानी बुजुर्ग दंपति को 12000 रुपए महीना पेंशन देगी। बीजेपी द्वारा बंद की गई 100-100 गज के प्लॉट आवंटन की योजना को फिर से शुरू किया जाएगा। गरीब, एससी, बीसी बच्चों को देश में सबसे ज्यादा वजीफा की योजना भी फिर शुरू होगी। साथ ही हर परिवार को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

error: Content is protected !!