चुनाव के बाद परिवार के साथ विदेश भाग जाएंगे कुलदीप बिश्नोई- जयप्रकाश
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसने के बाद किया आदमपुर के विश्वास का सौदा- जयप्रकाश
दलित विरोधी और आर्थिक अपराधी हैं कुलदीप बिश्नोई- जयप्रकाश
बिश्नोई ने किया आदमपुर के स्वाभिमान को बीजेपी के कदमों में रखने का अपराध- जयप्रकाश
दलित समाज और चौधरी उदयभान के अपमान का बदला लेगा आदमपुर- जयप्रकाश
दलित प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में बिश्नोई ने की थी कांग्रेस से बगावत- जयप्रकाश
आदमपुर में कांग्रेस की जीत और हरियाणा से बीजेपी की लचर, नालायक व निकम्मी सरकार की विदाई तय- जयप्रकाश

21 अक्टूबर, हिसारः कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर और यहां की जनता से कोई लगाव नहीं है। उनका पूरा परिवार विदेश की भोग-विलासिता का आदि हो चुका है। इसलिए वो चुनाव के बाद विदेश चले जाएंगे। ये कहना है आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई दलित विरोधी और आर्थिक अपराधी हैं। उनका आदमपुर की जनता और जनकल्याण से कोई वास्ता नहीं है। उनका मकसद सिर्फ अपनी संपत्ति को बटोरकर विदेश जाना है। कुलदीप बिश्नोई परिवार का पूरा फोकस सिर्फ व्यापार पर है। इसलिए जब उनके ऊपर जांच एजेंसियों की कार्रवाई हुई और वो 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वह पकड़े गए तो उन्होंने आदमपुर की जनता का स्वाभिमान बीजेपी के कदमों में गिरवी रख दिया।

अपनी संपत्ति को बचाने के लिए उन्होंने आदमपुर के स्वाभिमान का सौदा किया। इसी का नतीजा है कि आज आदमपुर में उपचुनाव हो रहा है। लेकिन जनता वोट की चोट से बिश्नोई की गद्दारी का जवाब देगी।

जयप्रकाश आज खैरमपुर, चूली बागड़ियान, चूली कलां, दड़ौली, मोडाखेड़ी में वोट मांगने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक ही वोट से जनता इसबार तीन काम करने जा रही है। जयप्रकाश को विधायक बनाने, कुलदीप बिश्नोई के परिवार को विदेश भेजने और हरियाणा में आने वाली कांग्रेस सरकार की नींव रखने का काम इसबार आदमपुर की जनता करने जा रही है। आदमपुर में बीजेपी की हार के बाद हरियाणा की लचर, नालायक और निकम्मी सरकार की विदाई तय है।

जयप्रकाश ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई दलित व पिछड़े समाज से नफरत करते हैं। इसलिए उन्होंने चौधरी उदयभान के हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनने का विरोध किया। उदयभान को कमान मिलते ही उन्होंने कांग्रेस से बगावत कर दी। क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि दलित समाज का कोई व्यक्ति कांग्रेस के शीर्ष पद पर विराजमान हो। इसलिए आदमपुर का दलित समाज इस चुनाव में चौधरी उदयभान के अपमान का बदला जरूर लेगा।

error: Content is protected !!