20 अक्तूबर को होगी चुनाव नामांकन की स्क्रूटनी चंडीगढ़, 18 अक्तूबर – हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन का आखिरी दिन 19 अक्तूबर है। इस दिन शाम 3 बजे तक नामांकन कर सकते हैं। इसके बाद 20 अक्तूबर को चुनाव नामांकन की स्क्रूटनी होगी। श्री धनपत सिंह ने कहा कि पहले चरण के लिए 21 अक्तूबर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं। इसी दिन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान होगा और 2 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। ”म्हारी पंचायत” पोर्टल पर नजर आएगी पंचायत चुनाव की गतिविधियांश्री धनपत सिंह ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव की गतिविधियां “म्हारी पंचायत” पोर्टल पर देखी जा सकेंगी। इसमें उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां डाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त मतदान व मतगणना के दिन के लिए ई-डैशबोर्ड तैयार करवाया गया है ताकि चुनावों के रूझान, मतदान प्रतिशत व अंतिम नतीजों को कोई भी घर बैठे पोर्टल पर देख सकता है। Post navigation अठारह अनुसंधान परियोजनाओं के लिए 5 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि मंजूर-अशोक खेमका बिजली और सहकारिता विभाग को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश- अगर उम्मीदवार पर कोई देनदारी नहीं तो तत्काल जारी करें नो-ड्यूज सर्टिफिकेट