अक्टूबर को साईबर अपराध जगरूकता के रूप में मनाया जा रहा

1091, डायल 112,दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। संडे को राहगिरी फाउंडेशन, दा नेशन बिल्डिंग व सेव अरावली ट्रस्ट के सौजन्य से खुशबू चौक, गुरुग्राम से अरावली फोरेस्ट पाली, फरीदाबाद तक एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा अक्टूबर महीने को साईबर अपराध जगरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त साईकिल रैली में शामिल होकर साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में तथा सेक्सटॉर्शन, लिंक भेजकर, बिजली बिल के भुगतान कराने व कम करने के नाम पर, कार्ड कलोनिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप व अन्य सोशल साइट्स/एप्लिकेशन के माध्यम से होने वाली ठगी के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

साईकिल रैली  के दौैरान विभिन्न स्थानों पर साईबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी आमजन को जानकारी दी गई । इसके साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध होने की सूचना पुलिस को तुरंत देने के बारे में भी बताया गया।

error: Content is protected !!