एनआईटी विधानसभा की समस्या को अनदेखा करना ठीक नही-विधायक नीरज शर्मा

16 अक्टूबर 2022, चंडीगढ़/फरीदाबाद। 26 सितंबर को फरीदाबाद की ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा में अपनी विधानसभा के वार्ड 5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वेद रोड, जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की नारकीय स्थिति को लेकर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के समक्ष रखा जिस पर दुष्यंत चौटाला जी ने विधायक नीरज शर्मा की प्रशंसा भी की ऐसे मुद्दे लेकर आते हैं। विधायक नीरज शर्मा में बताया कि कैसे बालकल्याण स्कूल पॉकिट को लेकर उनके द्वारा विधानसभा मे प्रश्न लगाए गए लेकिन कोई उचित कार्य नहीं हुआ। इसी पॉकेट से एक बहन बेटी को माननीय मुख्यमंत्री को ट्वीट करके यह कहना पड़ा था कि मेरी शादी है बारात कैसे आएगी जिस पर संज्ञान लेने उपरांत नगर निगम द्वारा सिर्फ टेंपरेरी सफाई कराई गई और आज इस बात को लगभग 2 वर्ष हो गए आज तक पूर्ण समाधान नहीं हुआ है। ऐसी ही स्थिति वार्ड 5 के वैध रोड की है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की स्थिति नारकीय है। जलभराव की इतनी अधिक समस्या है कि करोना कार्यकाल में पानी खड़ा खड़ा हरा हो गया इसमें से खुद विधायक जी को गुजरना पड़ा, उसके बावजूद आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई जगह-जगह गलियां टूटी पड़ी हैं मैन रास्ते नही है।

ग्रीवेंस कमेटी में नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि फंड की कमी के कारण से कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिस पर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक नीरज शर्मा को विश्वास दिलाया कि नगर निगम आयुक्त खुद मौके पर जाकर इसका जायजा लेंगे और इसके एस्टीमेट तैयार करवाएंगे विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है।

इसी कड़ी में विधायक नीरज शर्मा ने दिनंाक 14 अक्टूबर 2022 को नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों को लेकर एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर भाग-1 एंव 2 का दौरा किया। नरकीय स्थिति देख आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने अधिकारियों को दिशा निदेश दिए है कि जल्द से जल्द इनके एस्टीमेंट बनाकर तैयार करे ताकि लोगो को नरकीय जीवन से निजात दिलांए।

दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को फरीदाबाद में जिला कष्ठ निवारण समिति की बैठक लेने खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे, जिसमे विधायक नीरज शर्मा की शिकायत पर मुख्यमंत्री जी ने बोलते हुआ कहा की यहाँ विधायकको की समस्या नहीं सुनी जाएगी, इससे पहले यहाँ जो होता आया है उसका मुझे कुछ नही पता यह कहते हुए मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी की शिकायत की अनदेखी कर दी। इसी मामले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने आज वार्ड 5 बालकल्याण पॉकेट में गंदे पानी में स्थानीय निवासियों के साथ बैठकर मीटिंग करी, विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा मेरे ओर मेरी जनता के सब्र का इम्तिहान ना ले सरकार, अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नही हुआ तो एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।

Previous post

प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जय प्रकाश के चुनावी कार्यालयों का किया उद्घाटन

Next post

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नामांकन में पुलिस सत्यापन व निवासी प्रमाण पत्र की नहीं कोई आवश्यकता – धनपत सिंह

You May Have Missed

error: Content is protected !!