· आदमपुर में इस सरकार का घमंड भी टूटेगा और बदलाव भी होगा – दीपेन्द्र हुड्डा
· आदमपुर ही नहीं पूरे हरियाणा में लोग बदलाव चाहते हैं, आदमपुर की जनता कुलदीप बिश्नोई की कार्यशैली से निराश – दीपेन्द्र हुड्डा
· महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता इस उपचुनाव में भाजपा सरकार को सिखाएगी सबक – दीपेन्द्र हुड्डा
· भाजपा, इनेलो और आम आदमी पार्टी के पास अपने उम्मीदवार तक नहीं, उधार के उम्मीदवारों से लड़ रहे चुनाव – दीपेन्द्र हुड्डा
· आदमपुर की जनता इस बार सिर्फ बीजेपी सरकार का नहीं बल्कि बीजेपी के साथ सेटिंग करके उम्मीदवार उतारने वाली उसकी B और C टीम का भी करेगी इलाज – दीपेन्द्र हुड्डा
· वोट मांगने से पहले कुलदीप बिश्नोई को जवाब देना होगा कि आदमपुर की जनता से विश्वासघात और कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का कारण क्या है – उदयभान
· आदमपुर चुनाव भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कामों और भाजपा के साढ़े 8 साल के कारनामों के बीच – जय प्रकाश

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज आदमपुर के गांव कोहली में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं आदमपुर की उन्नति व जनकल्याण की कामना करते हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश की जीत के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वे ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ उप-चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश के आदमपुर मंडी और बालसमंद में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस दौरान हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश समेत कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश के पक्ष में वोट अपील करते हुए कहा कि जय प्रकाश जी मेहनत और संघर्ष के प्रतीक हैं। जब वे बतौर सांसद पहली बार 2005 में लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोकसभा में अगर हर रोज हरियाणा की आवाज़ कोई उठाता था तो वो सांसद जय प्रकाश जी थे। आदमपुर का उप-चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है और पूरे देश की नजर इस पर है। इस बार का चुनाव राजनैतिक अनैतिकता के अंत का भी चुनाव है, आदमपुर में इस सरकार का घमंड भी टूटेगा और बदलाव भी होगा। महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता इस उपचुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि केवल आदमपुर ही नहीं हरियाणा में भी लोग बदलाव चाहते हैं। आदमपुर के लोगों को कुलदीप बिश्नोई की कार्यशैली से निराशा हाथ लगी है। सारी बेईमान ताकतें इसी कोशिश में हैं कि भाजपा को कैसे फायदा पहुंचाया जाए। भाजपा, इनेलो और आम आदमी पार्टी के पास अपने उम्मीदवार तक नहीं, ये तीनों पार्टियां उधार के उम्मीदवारों से चुनाव लड़ रही हैं। आदमपुर की जनता इस बार सिर्फ बीजेपी सरकार का नहीं बल्कि बीजेपी के साथ सेटिंग करके वोटकाटू उम्मीदवार उतारने वाली उसकी B और C टीम का भी इलाज करेगी।
दीपेन्द्र हुड्डा ने हैरानी जताते हुए कहा कि उप-चुनाव में पूरी सरकार युद्ध स्तर पर लगकर विकास के काम कराती है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 4 महीने से आदमपुर में बच्चों को नये स्कूल के लिये नहीं, बल्कि जो स्कूल पहले से थे उनको बचाने के लिए और जो शिक्षक थे उनको बचाने के लिये धरने देने पड़े। आदमपुर मंडी, आदमपुर गांव का बुरा हाल है। सड़कों का यहां बुरा हाल है। हरियाणा में हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। 2019 के विधानसभा चुनाव में भी लोगों ने बदलाव के लिये मतदान किया था। इसका गवाह ये इलाका है जिसमें 18 विधानसभा सीटों में से 12 सीट पर विपक्ष को जिताया और बीजेपी को दो तिहाई से हरा दिया। भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं, मंत्रियों को लोगों ने साफ कर दिया। लेकिन जेजेपी ने जनादेश के साथ विश्वासघात किया। सारा देश जानता है कि भाजपा लालच देकर विधायक तोड़ती है या ईडी, सीबीआई केस का डर दिखाकर तोड़ती है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज प्रदेश का क्या हाल है ये बताने की जरुरत नहीं। जो प्रदेश 2014 तक विकास, रोजगार, अमन चैन शांति में, खिलाड़ियों के मान सम्मान में, पेंशन देने में नंबर 1 पर था वो हरियाणा आज साढ़े आठ साल बाद बेरोजगारी, नशे, अपराध, भ्रष्टाचार और लूट-खसोट में नंबर 1 बनता जा रहा है। भाजपा सरकार ने हरियाणा का विकास, अर्थव्यवस्था और नौजवान के भविष्य को चौपट कर दिया। पूरे देश में किसी भी और प्रदेश में किसान पर इतना अत्याचार नहीं हुआ जितना भाजपा राज में हरियाणा में हुआ, किसान आंदोलन में 750 किसानों की कुर्बानी का मजाक बनाया गया। रिकार्डतोड़ महंगाई, गैस सिलेंडर, सब्जी से लेकर घरों में इस्तेमाल होने वाली हर चीज महंगी हो गयी है। महंगाई बेरोजगारी ने हर घर का बजट बिगाड़ दिया है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि वोट मांगने से पहले कुलदीप बिश्नोई को जवाब देना होगा कि आदमपुर की जनता से विश्वासघात और कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने का कारण क्या है। क्या उन्होंने उदयभान का विरोध सिर्फ इसलिये किया क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व ने दलित समाज में पैदा हुए एक व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से कुलदीप बिश्नोई को इतनी नाराजगी क्यों हुई। उन्होंने तंज़ कसा कि उदयभान तो बहाना था असल में कुलदीप को ईडी, इनकम टैक्स से खुद को बचाना था। उदयभान ने कहा कि कुलदीप ने कभी आदमपुर की जनता की आवाज़ को विधानसभा ने नहीं उठाई, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश में वो ताकत और साहस है कि आदमपुर की आवाज़ को वो पुरजोर ढंग से विधानसभा में उठायेंगे।
इससे पहले आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने कहा कि केवल आदमपुर ही नहीं पूरे हरियाणा के लोग हुड्डा सरकार के काम को आज भी याद करते हैं। ये चुनाव भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के कामों का और भाजपा सरकार के साढ़े 8 साल के कारनामों के बीच है। जनता बेसब्री से सरकार को बदलने का इंतजार कर रही है। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी और चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है। कुलदीप बिश्नोई अपने पिता के नाम का सहारा लेकर वोट मांग रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी अपने काम के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वो आदमपुर मंडी की बदहाली का मामला विधानसभा में उठायेंगे और मजदूरों को मालिकाना हक दिलवाने की लड़ाई लड़ेंगे।