सीएम सिटी करनाल में 10 नवम्बर के महासम्मेलन में हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन बढ़चढ़ कर लेगी भाग:

राधाकृष्णा मंदिर जींद में हुई बैठक में पैंशनर्ज के हितों बारे किया मंथन–बी बी भूषण एवं सुरेन्द्र वर्मा मीडिया प्रभारी

चण्डीगढ़,16 अक्तूबर :– प्रदेश स्तरीय नवनियुक्त 31 सदस्यीय ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के तत्वावधान में सीएम सिटी करनाल स्थित जाट धर्मशाला में 10 नवम्बर को प्रातः 11बजे होने वाले प्रथम महासम्मेलन में हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी बढ़चढ़ कर भाग लेगी। इस आशय का फैसला हाऊसिंग बोर्ड कालोनी जींद स्थित रामाकृष्णा मन्दिर परिसर में हुई हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद के प्रधान बृजभूषण गोयल ने की।

इस बैठक में ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के नवनियुक्त सदस्य एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं भलेराम बूरा ने विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारियों के हितार्थ पैंशनर्ज द्वारा अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे गये। इस बैठक में पैंशनर्ज की मांगों, समस्याओं, मैम्बरशिप बढ़ाने व अन्य बिन्दुओं बारे विचार-विमर्श किया गया और सरकार से मांग की गई कि रिटायर्ड कर्मचारियों व अधिकारियों की मांगों को जल्द से जल्द लागू करे। पैंशनर्ज की मांगों में 65,70,75 वर्ष की आयु उपरांत 10,15,20 फीसदी के हिसाब बेसिक पेंशन में बढौतरी,मैडीकल भत्ता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये, सभी बिमारियों के लिए कैशलेस मैडीकल सुविधा, पुरानी पैंशन नीति की बहाली व अन्य मांगें शामिल हैं।

इस मौके पर हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद के पैटर्न दर्शनलाल गुलाटी,कैशियर रामफल शर्मा,मीडिया प्रभारी एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र वर्मा,भलेराम बूरा,गोपाल कौशिक, सुखबीरसिंह, सतीशचन्द्र,धर्मवीर व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के रिटायर्ड कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों की संयुक्त मांगों एवं सांझा संघर्ष को लेकर प्रदेश स्तर पर जींद में हाल ही में हुई बैठक में 31सदस्यीय ज्वाईंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा का गठन किया जा चुका है। नवनियुक्त प्रदेश स्तरीय इस ज्वाईंट एक्शन कमेटी में बलदेवसिंह घणघस,एम एस सहगल,जरनैलसिंह सांगवान, आजादसिंह पालवां, देवराज नांदल, मेहरसिंह नैन, सुन्दरलाल दुरेजा के प्रतिनिधि टेकचंद गौतम एवं सुभाषचन्द यादव,मियासिंह खटकड़,प्रेमसिंह सैनी,सुरेन्द्र वर्मा,शिवकुमार किताबसिंह भनवाला,कुलदीपसिंह गोयत, भलेराम बूरा, प्रेमसिंह बांगड़, जयसिंह, जयनारायण पिलानिया, भरतसिंह बैनीवाल, रामकिशन, राजेन्द्र प्रसाद यादव, राजबीर सन्धू, जयकरण बल्हारा,फकीरचन्द सैनी, ओमसिंह सांगवान,बलराज सन्धू,दिलबागसिंह अहलावत व फूलकुमार पेटवाड़ आदि के नाम भी शामिल हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!