ओवरलोडिंग के बदले मंथली रिश्वत लेने के आरोप में एचसीएस अफसर गिरफ्तार

4 आरोपी एजेंट पहले किए जा चुके अरेस्ट
अब तक कुल 66 लाख 93 हजार रुपये बरामद

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर- हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने यमुनानगर जिले में ओवरलोड वाहनों को निकालने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपी डीटीओ को गिरफतार किया है। आरोपी के कब्जे से 30 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान एचसीएस अधिकारी सुभाष चंद्र के रूप में हुई है जो डीटीओ यमुनानगर के पद पर तैनात था। विजिलेंस द्वारा इस मामले में 4 एजेंट पहले की काबू किए जा चुके हैं जिनसे 36 लाख 93 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

रिश्वत के इस प्रकरण में एजेंट संदीप उर्फ सोनू, अंकित गर्ग, नीरज गुलाटी और मानिक उर्फ लवली को काबू कर सभी आरोपियों से अब तक कुल 66 लाख 93 हजार रुपये की रिकवरी की जा चुकी है।

यूपी के शामली निवासी शिकायतकर्ता द्वारा यमुनानगर में एजेंटों के माध्यम से विभिन्न ट्रांसपोर्टरस से हर माह रिश्वत लेकर ओवरलोडिंग वाहनों को निकालने के मामले में मिली शिकायत के बाद विजिलेंस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Previous post

17 अक्टूबर 2022, (गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस)….भारत में अभी भी गरीबी भारी, कारण जनसंख्या और बेरोजगारी

Next post

मुख्यमंत्री ने रेवाडी में राजकीय ब्वाईज कालेज बनाने की घोषणा की वर्ष 2017 में अब नॉन फिजिबल :

You May Have Missed

error: Content is protected !!