चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वोटिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से करवाने की मिली अहम जिम्मेदारी। चंडीगढ़,14 अक्टूबर 2022 – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री भूपेंद्र बूरा जी को 17 अक्टूबर को पार्टी के उच्च स्तरीय संगठन चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अहम जिम्मेदारी मिली है। उन्हें चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद उम्मीदवार श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का पोलिंग एजेंट नियुक्त किया गया है। श्री भूपेंद्र बूरा जी इससे पहले भी हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता,राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला जी के मीडिया एडवाइजर जैसे पदों पर जिम्मेदारी निभाई हैं। बीते पंजाब विधानसभा चुनावों में भी श्री भूपेंद्र बूरा जी को AICC की ओर से मीडिया कोऑर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। पंजाब विश्वविद्यालय छात्र चुनाव में अध्यक्ष पद पर काबिज होकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले श्री भूपेंद्र बूरा जी चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के उपप्रधान भी है। श्री भूपेंद्र बूरा जी ने अहम जिम्मेदारी के लिए श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का हार्दिक धन्यवाद किया है और कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया में मिली जिम्मेदारी का निष्पक्षता और लगन के साथ निर्वहन करेंगे। Post navigation पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का ऐलान……देखें, चुनावी कायकर्म दूसरे चरण में प्रदेश के 9 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव, 12 नवंबर को होगा सरपंच व पंच पद का मतदान – धनपत सिंह