महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ में शकुंतला का 2 मंजिला अवैध मकान गिराया ड्रग स्मगलिंग के कई केस अवैध रूप से प्लाटिंग में मकान बनाने का था आरोप भारत सारथी/ कौशिकनारनौल। महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ में नशे का कारोबार करने वाली एक महिला के दो मंजिला मकान को पुलिस व नगर योजनाकार ने जेसीबी की मदद से गिरा दिया। मकान गांव सिसोठ निवासी शकुंतला का है। वह नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त थी। आरोप है कि जिस जगह मकान बना हुआ था वह है अवैध कॉलोनी थी। शहर थाना पुलिस महेंद्रगढ़ में भी उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज है। महिला पर कई केस लिस्ट में था नाम- एसपी सिद्धार्थ जैन एएसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि जो लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं या फिर अवैध नशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं उन पर कार्रवाई करते हुए उनके अवैध निर्माणों को गिराने की मुहिम शुरू की गई है। इस पर प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की है। इस मकान में रहने वाली महिला के खिलाफ भी नशे से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। बिना मंजूरी के बना था मकान जिला नगर योजनाकार महेश यादव ने बताया कि शकुंतला ने दो मंजिला मकान अवैध रूप से बनाया हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ा गया । उन्होंने लोगों से अपील भी की कि आगे भी कोई इस तरह की बिना अनुमति वाली जगह प्लाट लेकर मकान न बनाए जिससे उनको परेशानी का सामना ना करना पड़े । आगे भी अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की जाती रहेगी। Post navigation खुद को सतनाली का थाना प्रभारी बताकर किया बेटी का रिश्ता भारतीय वायुसेना जयंती समारोह 2022 …… युद्धों में वायु सेना की भूमिका अहम : प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार