हिसार, 07 अक्टूबर। गुरूकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बालसमंद रोड स्थित गुरूकुल आर्यनगर के 58वां वार्षिकोत्सव का शुक्रवार को हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन यज्ञ के ब्रह्मा के तौर पर रोहतक से पधारे स्वामी सांतानंद सरस्वती ने हवन यज्ञ कराते हुए यज्ञ एवं गुरूकुल शिक्षा पद्वति के बारे में विस्तार से बताया।

स्वामी सांतानंद ने कहा कि गुरूकुलों से ही भारतीय संस्कृति जीवंत है। उन्होंने कहा कि पुरातन समय से ही गुरूकुल शिक्षा पद्वति अग्रणी रही है। भगवान राम हो या भगवान कृष्ण सभी ने गुरूकुलों में ही शिक्षा ग्रहण कर नए आदर्श स्थापित किए। उन्होंने कहा कि गुरूकुलों मे अब भी आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चों को संस्कारित किया जा रहा है। स्वामी जी ने कहा कि गुरूकुलों से निकलकर आज भी कई लोग एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विखंडित हो रही संस्कृति, बढ़ते अपराध व हिंसा के बीच वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए गुरूकुलों की महता ओर भी अधिक बढ़ रही है। यहां ऐसे बच्चों का निर्माण किया जाता है जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे सके।

-शनिवार व रविवार को गुरूकुल में जुटेंगे देशभर के आर्य समाजी व विद्वान
गुरूकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत शनिवार व रविवार को देश भर से कई विद्वान व आर्यसमाजी गुरूकुल के वार्षिकोत्सव में पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार नौ अक्टूबर को सीडब्ल्यूसी सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा मुख्यातिथि होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी चेन्नई से श्रवण कुमार वर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी, संढौरा की विधायक रेणुबाला, रोड़ी से पूर्व सांसद चरणजीत सिंह तथा पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ अजय चौधरी, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, पूर्व एचपीएससी सदस्य जगन्नाथ, प्रमुख समाजसेवी जगदीश जिंदल, पीसीसी सदस्य सुधीर गोदारा, इंजी सुरेंद्र पूनिया व जिले सिंह टाक विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत आठ अक्टूबर को प्रातःकालीन सभा में मुख्यातिथि डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति पालाराम करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व आईएएस आरएस वर्मा, चंद्राराम गुरी, नागरमल गुरी, वेदप्रकाश आर्य, राजेंद्र गावडिया व रणसिंह एसडीओ विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा दोपहर कालीन सभा में मुख्यातिथि नागोरीगेट आर्य समाज के प्रधान चौधरी हरिसिंह सैनी शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र मिगलानी करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राधेश्याम महला, डॉ केके वर्मा, जितेंद्र मलिक, डॉ अरूण तिवारी व गौरव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को ही रात्रिकालीन सभा में मुख्यातिथि एचपीएससी के पूर्व सदस्य युद्धवीर सिंह आर्य होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर से डॉ नवनीत मलेठिया करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजकुमार आर्य, सेठ जगदीश प्रसाद आर्य, आचार्य पंडित रामस्वरूप शास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

– ये रहे उपस्थित
वार्षिकोत्सव के शुभारंभ पर गुरूकुल के कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य, मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, सुभाष जांगड़ा उपप्रधान, आचार्य रामस्वरूप शास्त्री मानद कुलपति, मुख्याधिष्ठाता मानसिंह पाठक, कर्नल ओमप्रकाश एडवोकेट, संरक्षक राजकुमार आर्य काठमंडी,अभिमन्यु, इंद्रदेव शास्त्री,सुरेश कुमार शास्त्री प्रबंधक, दीपकुमार आर्य,आचार्य देवपाल शास्त्री, सूर्यदेव वेदांशु,सत्यप्रकाश मित्तल, रमेश कुमार शास्त्री, गणेश शास्त्री, सीता राम आर्य, हिमांशु आर्य खोवाल विनोद आर्य, सुनील आर्य सहित गुरूकुल कार्यकारिणी के सभी सदस्य व गुरूकुल के ब्रह्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!