हर महीने के पहले बुधवार को मनाया जाएगा साइबर जागरूकता दिवस
6 अक्टूबर को सभी स्कूलों से साइबर जागरूकता दिवस की होगी शुरुआत
गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार विभाग ने जारी की गाइडलाइंस

चंडीगढ़, 4 अक्टूबर- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती साइबर जरूरतों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूली छात्रों और स्टाफ को लेकर आदेश जारी किए हैं।     

विभाग के प्रवक्ता के बताया कि राज्य के सभी स्कूलों में हर महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस मनाया जाएगा और इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रों और स्कूली स्टाफ को साइबर सम्बन्धित जानकारी देने के लिए सेमिनार, वर्कशॉप, इंटरेक्टिव सेशन, क्विज,पोस्टर मेकिंग और कई तरह के कार्यक्रम कराये जाएंगे। इसके लिए पीजीटी कंप्यूटर साइंस या कुशल कर्मचारियों और अधिकारियों की बतौर नोडल अधिकारी ड्यूटी लगाई जाएगी।

  प्रवक्ता ने बताया कि साइबर अवेयरनेस के लिए स्कूली स्तर पर जिन भी संसाधनों का इस्तेमाल आवश्यक होगा वो साइबर टूल के रूप में शामिल होंगे। छात्रों और स्कूल स्टाफ को साइबर अवेयर करने के लिए सभी तरह के डिस्पले बोर्ड या नोटिस बोर्ड पर जानकारी सांझी की जाएगी। छात्रों और दूसरे स्टाफ़ को अवेयर करने लिए वॉलपेपर पर भी साइबर जानकारी डिस्पले की जाएगी ।

error: Content is protected !!