गांव टिकरी आईआरआईएस टैक्नोलोजी पार्क सैक्टर 48 का मामलापार्किगं में 100 से अधिक गाडियां व 70-80 बाइक/स्कूटी मिलीमुख्यमंत्री उडनदस्ता व एचएसवीपी ईओ-2 की टीम द्वारा रेड फतह सिंह उजालागुरूग्राम। मुख्यमंत्री उडनदस्ता व एचएसवीपी ईओ-2 गुरूग्राम की टीम द्वारा गांव टिकरी आईआरआईएस टैक्नोलोजी पार्क के पास सैक्टर 48 गुरूग्राम में एचएसवीपी गुरूग्राम की सरकारी जमीन पर चल रही अवैध पार्किग पर रेड करके की कार्यवाही की गई। गुप्त सुचना मिली कि गांव टिकरी आईआरआईएस टैक्नोलोजी पार्क के पास सैक्टर 48 गुरूग्राम में एचएसवीपी गुरूग्राम की सरकारी जमीन पर काफी समय से अवैध पार्किग चल रही है। जिस पर टीम मौके पर पंहुची तो सुचना सही थी। इस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व एचएसवीपी ईओ-2 गुरूग्राम की सयुक्त टीम द्वारा चल रही अवैध पार्किगं पर रेड की गई। जहां पर पार्किगं में करीब 100 से अधिक गाडियां व 70-80 मोटर साइकिल/स्कुटी खडी मिली। मौके पर राकेश वासी सैक्टर 12 गुरूग्राम हाजिर मिला। जिससे पार्किगं चलाने सम्बन्धित कागजात के बारे में पुछा तो उसने बताया कि वह यहां पर 18000 रूपये प्रतिमाह में नौकरी करता है। इस पार्किंग का संचालक जितेन्द्र वासी गुरूग्राम है। इस अवैध पार्किगं में गाडियों की 50 रूपये व मोटर साईकिलों की 20 रूपये की पर्ची काटने के साथ – साथ प्रति माह पास भी बनाये जाते थे। मौके से गाडियों/मोटर साईकिलों की काटी हुई पर्चियां व पार्किगं रजिस्टर बरामद किया गया और मौके पर पार्किगं की विडियोग्राफी करवाई गई।’ इस जमीन का मालिकाना हक एचएसवीपी गुरूग्राम के पास होने के कारण इस सरकारी जमीन पर कोई भी कमर्शियल व अन्य गतिविधियां नही की जा सकती। जिस पर कार्यवाही करते हुए भ्ैटच् के द्वारा थाना सदर गुरूग्राम में मुकदमा अंकित करवाया गया। इस प्रकार से सरकारी जमीनों पर चल रही अवैध पार्किगों पर रेड की कार्यवाही आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी। इस पार्किंग को चलाने में कौन कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है। Post navigation साईबर अपराध जागरूकता माह के चौथे दिन साईबर पुलिस थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को किया जागरूक गुरूग्राम में पहली बार लगने जा रहा है राष्ट्रीय स्तर का सरस मेला, 7 से 23 अक्टूबर तक किया जाएगा आयोजित