रौनक शर्मा

रोहतक- नवीन जयहिंद द्वारा गत दिनों रोहतक में दलित समाज के लोगो के साथ मिलकर प्रदेश के डिप्टी सीएम से मिले आश्वाशन के बाद अब दलित समाज के लोग नवीन जयहिंद के प्रति अपना आभार प्रकट कर रहे हैं

सिंघपुरा गाँव के सरपंच ओर पीड़ितो का कहना हैं कि नवीन जयहिंद हमारे लिए एक फरिश्ता बनकर आए हैं

सिंघपुरा गाँव के मौजूद व्यक्तियो से बात करते हुए बताया कि महम हल्के के विधायक बलराज कुंडू से इस मामले में जब ग्रामीण मिले थे तो महम विधायक बलराज कुंडू ने ग्रामीणों को कोर्ट केस का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए थे लेकिन अब कुछ राजनीतिक व्यक्ति अपनी रोटियां सेखने ओर मीडिया में अपनी किरकरी होते देखकर ओर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद द्वारा किए गए प्रयास के बाद स्वयं केडिट लेने पर उतारू हैं

सिंघपुरा गाँव के दलित समाज की महिलाओं का कहना हैं नवीन जयहिंद ने हल्के के उन नेताओं को आइना दिखाया हैं जो पैसे के बल पर राजनीति करते हैं और गरीब जनता को शून्य समझते हैं और अब मीडिया में वाहवाही लूटना चाहते हैं

गौरतलब हैं कि सिंघपुरा गाँव मे दलित समाज को मिले 100-100 गज के प्लाट पर बने मकानों को प्रसाशन गिराना चाहता था लेकिन जब ग्रामीणों को इस बात का अहसास हुआ तो उन्होंने नवीन जयहिंद से सहायता करने की अपील की ओर जयहिंद इस मुद्दे पर प्रदेश के डिप्टी सीएम से भी मिले जिसमे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक कमेटी बनांकर दलितों के मकान नही गिराने का आश्वाशन दिया हुआ हैं और कोर्ट में पैरवी करने की भी बात कही हैं

error: Content is protected !!