प्रदेश में मौजूदा हालातों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पास किए जाएंगे

चंडीगढ़, 3 अक्टूबर: इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक वीरवार 6 अक्टूबर को सुबह 12 बजे हिसार में रखी गई है। इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ से बयान जारी कर कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी की जनरल बॉडी के तमाम राष्ट्रीय एवं राज्य पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रकोष्ठों के प्रदेश एवं जिला संयोजक, जिला प्रभारी, हलका प्रभारी, जनरल बॉडी के जिला, हलका व शहरी प्रधान भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक में सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए आदमपुर उप-चुनाव के लिए मजबूत रणनीति तैयार की जाएगी। पार्टी संगठन को और ज्यादा मजबूत करने के लिए भी इस बैठक में चर्चा की जाएगी एवं सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही बेमौसमी बारिश के कारण खराब हुई किसानों की फसलों के लिए सरकार द्वारा 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग और देश-प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक हालात एवं जनहित से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर अहम प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में अस्थिरता का माहौल बन गया है कानून व्यवस्था का दिवालिया पिट चुका है और भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरे देश में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नंबर एक पर है जिसके कारण योग्य युवा हताश है। वहीं, प्रदेश का युवा नशे की भयंकर चपेट में आ चुका है इन सभी मुद्दों को लेकर भी चर्चा की जाएगी और भाजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी।

error: Content is protected !!