हरियाणा में पंचायत चुनाव की घोषणा टली

चुनाव आयोग की कल के ऐलान पर संशय
पंचायत विभाग ने तैयारियों का लेटर नहीं भेजा

चंडीगढ़ – हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कल चंडीगढ़ में पंचायत चुनावों की घोषणा करनी थी।
हरियाणा में पंचायत चुनावों की कल होने वाली घोषणा टल सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार के पंचायत विभाग ने आयोग को तैयारियों का लेटर नहीं भेजा। इसी लेटर के आधार पर आयोग ने चुनावों का ऐलान करना था।

पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर करना होगा और इंतजार. सोमवार को पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर खबर आई थी सामने. अब पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर करना होगा 7 अक्टूबर तक का इंतजार.

हिसार और झज्जर ज़िला परिषद के ड्रा अभी पेंडिंग हे. हिसार का आदमपुर और झज्जर का बादली फिर से बने हे गाँव

अगले दो दिन में हिसार ओर झज्जर ज़िला परिषद के ड्रा करवा दिया जाएगा l

Previous post

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले मुकेश शर्मा पहलवान आयुध डिपो के 900 गज की समस्या दूर कराने के लिए

Next post

सरकारी दावे के बावजूद किसी भी मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद सूचारू रूप से शुरू नही : विद्रोही

You May Have Missed

error: Content is protected !!