चुनाव आयोग की कल के ऐलान पर संशय पंचायत विभाग ने तैयारियों का लेटर नहीं भेजा चंडीगढ़ – हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कल चंडीगढ़ में पंचायत चुनावों की घोषणा करनी थी।हरियाणा में पंचायत चुनावों की कल होने वाली घोषणा टल सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार के पंचायत विभाग ने आयोग को तैयारियों का लेटर नहीं भेजा। इसी लेटर के आधार पर आयोग ने चुनावों का ऐलान करना था। पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर करना होगा और इंतजार. सोमवार को पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर खबर आई थी सामने. अब पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर करना होगा 7 अक्टूबर तक का इंतजार. हिसार और झज्जर ज़िला परिषद के ड्रा अभी पेंडिंग हे. हिसार का आदमपुर और झज्जर का बादली फिर से बने हे गाँव अगले दो दिन में हिसार ओर झज्जर ज़िला परिषद के ड्रा करवा दिया जाएगा l Post navigation सत्ता व राजनीति में अपनी कार्यप्रणाली से बदलाव के प्रेरक बने मुख्यमंत्री सरकारी दावे के बावजूद किसी भी मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद सूचारू रूप से शुरू नही : विद्रोही