कहा – प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश के कहर से किसानों की धान, बाजरा, नरमा समेत सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है अन्नदाता अपने खेत से भरपूर फसल लेने के लिए अच्छी गुणवत्ता के महंगे बीज, महंगे कीटनाशक, खाद के साथ-साथ महंगा डीजल, पानी और लेबर के लिए खर्च करता है वहीं खाद, बीज और दवाइयों को बेचने वाली कंपनियां तो अपना मुनाफा कमा कर चली जाती हैं लेकिन जिस किसान की फसल बर्बाद हो गई उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है चंडीगढ़, 27 सितंबर: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने पिछले चार दिनों में पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण अन्नदाता की खराब हुई फसल पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश के कहर से किसानों की धान, बाजरा, नरमा समेत सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई है। पिछले कई साल से लगातार पड़ रही कुदरत की मार से किसान आर्थिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है और किसान विरोधी भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा अभी तक पिछले साल किसानों की खराब हुई फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया गया है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अन्नदाता अपने खेत से भरपूर फसल लेने के लिए अच्छी गुणवत्ता के महंगे बीज, महंगे कीटनाशक, खाद के साथ-साथ महंगा डीजल, पानी और लेबर के लिए खर्च करता है लेकिन एक ही झटके में भारी बारिश से उसकी फसल तबाह हो जाती है जो बेहद हृदयविदारक और कष्टदायक है और इस कारण कई किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं खाद, बीज और दवाइयों को बेचने वाली कंपनियां तो अपना मुनाफा कमा कर चली जाती हैं लेकिन जिस किसान की फसल बर्बाद हो गई उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई फसल बीमा योजना में शर्तें ऐसी हैं जो किसानों के खिलाफ हैं और कंपनियों के पक्ष में है। यह बीमा योजना सिर्फ और सिर्फ अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए है। फसल बीमा योजना के तहत पिछले पांच सालों में बीमा कंपनियों ने 40 हजार करोड़ रूपए से ऊपर कमा लिए हैं और बेचारा अन्नदाता अभी तक अपने मुआवजे को तरस रहा है। उन्होंने कहा कि न बीमा कंपनियां क्लेम देती हैं और न ही भाजपा सरकार मुआवजा दे रही है। अभय सिंह चौटाला ने खराब हुई फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी की मांग करते हुए कहा कि पिछले मुआवजे समेत पूरा मुआवजा जल्द दे और किसानों का कर्ज भी माफ करे सरकार। Post navigation नशा तस्कर पर पुलिस की कार्रवाई, फरीदाबाद में 3 मकान, 18 दुकानें, 3 गोदाम और 1 ऑफिस को किया धवस्त बल्लभगढ़ में दिल्ली-मथुरा रेलवे लाइन पर आरयूबी का जल्द होगा निर्माण