प्रशासन और पुलिस के बड़े अमले ने की कार्रवाई

चंडीगढ़, 27 सितंबर –  फरीदाबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर बिजेंद्र उर्फ लाला द्वारा अवैध तरीके से कमाई करके सेक्टर 22 ऐरिया मे बनाई गई 25 इमारतें जो सरकारी जमीन पर बनी हुई थी को ध्वस्त किया है। तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान, एसीपी विष्णु प्रसाद ,एसीपी सुखबीर सिंह, एसएचओ मुझेसर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।  

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में फरीदाबाद पुलिस ने अवैध तरीके से कमाई गई काफी संपत्ति ध्वस्त की है। आज फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्कर बिजेंद्र उर्फ लाला पुत्र जॉनी द्वारा नशा व शराब तस्करी करके केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाए गए गई इमारतों 25 इमारतों को ध्वस्त किया है, जिसमे 18 दुकानें, 3 मकान, 3 गोदाम व 1 ऑफिस शामिल है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की करीब ढ़ाई एकड़ जमीन पर कई जगह अवैध कब्जे किए हुए थे जिसे कब्जा मुक्त करवाकर सीपीडब्ल्यूडी के हवाले किया गया। 

प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे हटाने का नोटिस दिया गया था। इसके पश्चात जिला उपायुक्त विक्रम कुमार के दिशा निर्देश पर नायब तहसीलदार बड़खल सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार धौज करण कुमार तथा एमसीएफ एक्सईएन पदम भूषण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। तोड़फोड़ से एक दिन पहले डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला था। नशा तस्कर लाला व उसके परिजनों के अपराधों की लिस्ट बहुत लंबी है। शुरू में वह शराब तस्करी करने लगा और वर्ष 2011 से अवैध मकान बनाकर रह रहा है। इसके पश्चात आरोपी हत्या, नशा तस्करी, लड़ाई झगड़ा जैसी वारदातों में शामिल रहा। आरोपी लाला और उसके परिवार के खिलाफ फरीदाबाद में 32 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 21 मुकदमे लाला के खिलाफ, 7 उसके भाई कन्हैया, 3 लाला की साली तथा 1 लाला की मां के खिलाफ है। लाला कई बार जेल की हवा खा चुका था। आज फरीदाबाद पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा लाला द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई इमारतों को ध्वस्त करके अपराधी लाला के काले साम्राज्य को खत्म किया गया है।

error: Content is protected !!