प्रकृति के प्रति प्रेम, मानव अस्तित्व के लिए जरूरी : बोधराज सीकरी
पौधे परमात्मा का अंश, भारतीय संस्कृति में पौधों की होती है पूजा : बोधराज सीकरी
पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने सेवा पखवाड़ा के तहत टीबी मुक्त हरियाणा की मुहिम को आगे बढ़ाया
जल की एक-एक बूंद कीमती l जल ही जीवन है। : बोधराज सीकरी
टी.बी. मुक्त गुरुग्राम, संकल्प हमारा : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। सेवा पखवाड़ा के तहत 10 सामाजिक कार्यों को पूरा करने की दिशा में अपने अगले 4 संकल्पों के साथ पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने आज जी.ए.वी स्कूल, सेक्टर 7 एक्सटेंशन, गुरुग्राम में पौधारोपण कार्यक्रम, पौधा वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम से पूर्व लोगों के साथ योगाभ्यास किया गया। जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान बोधराज सीकरी ने जनसेवा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और 9 से 12 तक कक्षा के जरूरतमंद बच्चों को संगठन की तरफ से निःशुल्क शिक्षा देने की सेवा की जानकारी दी जिसका श्री गणेश बापू के जन्मदिन पर होगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क शिक्षा सेवा का प्रबंधन कार्य महिला प्रकोष्ठ से ज्योत्सना बजाज और ज्योति वर्मा की देखरेख में किया जाएगा।

साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कहा कि अब तक संगठन द्वारा 25000 पौधे डी॰पी॰एस॰जी॰ स्कूल के साथ मिल कर लगाए जा चुके हैं। विद्यार्थियों से बाक़ायदा शपथ लिखित में की जाती है कि वे पौधा लगाने के बाद इसका पालन भी करेंगे। कौन सा पौधा कहाँ लगा है हमारे पास इसका रिकार्ड है।

प्रधान बोधराज सीकरी ने कहा कि पौधे परमात्मा का अंश है। भारतीय संस्कृति में पेड़ों को पूजा जाता है। हम भारतीय प्रकृति में असीम आस्था रखते हैं। पर वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें अपने सामाजिक कर्तव्य और मानव जीवन के अस्तित्व के लिए सजगता से पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

इस दौरान प्रधान बोधराज सीकरी ने तेजी से गिरते भू-जल स्तर पर भी चिंता जताई। कहा कि जल की एक-एक बून्द कीमती है। इसका संरक्षण मानव अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के लिए जल संयंत्र वितरण की जिम्मेदारी सुभाष डुडेजा, सुभाष गांधी और रवि मिनोचा को सौंपी। घरों में लगे पानी के टैंक में अतिरिक्त जल का बहाव ना हो इसके लिए संगठन ने जल अलार्म सिस्टम भी फ़्री वितरण करने का बीड़ा उठाया है। आने वाले समय में “जल ही जीवन है” सन्देश के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टी. बी. जागरूकता का भी प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में टीबी मुक्त हरियाणा की मुहिम को आगे बढाते हुए संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने बताया कि हमने गुरुग्राम को टी.बी मुक्त करने का संकल्प लिया है।

कहा कि ‘देश आदरणीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव और सेवा पखवाड़ा मना रहा है। वैक्सीनेशन ड्राइव हो या जन कल्याण व स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में लाई गई योजनाएं, सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। पंजाबी बिरादरी महा संगठन भी स्वस्थ, स्वच्छ और टी.बी मुक्त गुरुग्राम के संकल्प के साथ वैक्सीनेशन कैम्प, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर आदि आयोजनों से अपने प्रयासों में अग्रसर है।

संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने लोगों को टीबी मुक्त हरियाणा मुहिम से जुड़कर सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। सन्देश दिया कि अगर उनके घर में या आस-पास कोई ऐसा जरूरतमंद व्यक्ति है जिसने टीका नहीं लगाया या जो दिव्यांग और वृद्ध हो या चलने फिरने में सर्मथ न हो तो उसकी जानकारी हम तक पहुंचाए। पंजाबी बिरादरी महा संगठन उस मरीज को टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराने का पूरा प्रयास करेगा। इसके अतिरिक्त यदि टी॰बी॰ का कोई रोगी पोषण और बीमारी की जाँच की सुविधा चाहता है तो वह हमें सम्पर्क करे। बिरादरी उसका उत्तरदायित्व लेगी।

इस अवसर पर प्रधान बोधराज सीकरी, ओम प्रकाश कथूरिया वरिष्ठ उपप्रधान, राम लाल ग्रोवर महामंत्री, धर्मेंद्र बजाज संयोजक, उमेश ग्रोवर सह संयोजक, रमेश कामरा, ओमप्रकाश कालरा, राजपाल आहूजा, बलदेव गुगलानी, जी एन गोसाई, द्वारकानाथ मक्कड़, रवि मनोचा, भीमसेन कामरा, अनुज कुमार , वैभव कामरा, जितेंद्र थरेजा, सुभाष डुडेजा, भीम सेन ग्रोवर, अनिल कुमार, सुभाष गांधी, लक्ष्मण पाहुजा, तिलक राज बंगा, शौर्य, (डी.पी.एस.जी. स्कूल से), वासदेव ग्रोवर, महिला प्रकोष्ठ से ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा, शशि बजाज, रचना बजाज, पूजा व अन्य जन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!